Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की। वहीं मंच छोड़ने से पहले पीएम मोदी ने सहारनपुर की जनता से एक पर्सनल काम को लेकर खास गुजारिश भी की।
राम मंदिर पर बोले पीएम मोदी
चुनावी सभा में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर और आर्टिकल 370 का भी जिक्र किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर बनवाना कोई चुनावी एजेंडा नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी का मिशन था। इसी तरह 370 हटाना भी हमारा मिशन था, जो अब पूरा हो चुका है। पीएम ने आगे रहा कि ये तो अभी सिर्फ ट्रेलर है पूरा काम करना बाकी है।
#WATCH आज एक बहुत शुभ अवसर है, आज भाजपा का स्थापना दिवस है। बहुत कम दशकों में ही भाजपा के साथ रिकॉर्ड संख्या में हमारे देशवासी जुड़े हैं। भाजपा ने लोगों का भरोसा जीता है, लोगों का दिल जीता है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि भाजपा राजनीति नहीं राष्ट्रनीति पर चलती है…: PM मोदी pic.twitter.com/0bQnE8NKz9
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2024
पीएम मोदी की गारंटी
बीते दिन कांग्रेस पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था, जिसमें 5 न्याय और 25 गारंटी का जिक्र था। ऐसे में पीएम मोदी ने भी चुनावी संबोधन में विकसित भारत की गारंटी दी है। पीएम मोदी ने कहा कि मोदी को मोदी की गारंटी पूरा करने के लिए आशीर्वाद चाहिए। इसी के साथ पीएम मोदी ने सहारनपुर की जनता से भाजपा उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने की अपील की।
#WATCH कांग्रेस जितने साल सत्ता में रही उसने कमीशन खाने को प्राथमिकता दी। INDI गठबंधन कमीशन के लिए है। मोदी सरकार मिशन के लिए है…: PM मोदी pic.twitter.com/7egoEfzZBy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2024
मोदी-योगी का साथ
रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मोदी और योगी मिलकर सहारनपुर के लोगों के उत्पादों को बाजार में उचित दाम दिलवाएंगे। उन्होंने कहा आने वाले समय में काफी कुछ बदलने वाला है। कुछ सालों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। मगर इसके लिए मोदी को फिर से वापस लाना पड़ेगा।
#WATCH …आपके सामने तस्वीर साफ है। हम हैं जिसका मिशन है भ्रष्टाचार हटाओ और एक तरफ वे हैं उनका कमीशन कहता है भ्रष्टाचारी बचाओ…लेकिन ये मोदी है। पीछे हटने वाला नहीं है। भ्रष्टाचार पर तेज कार्रवाई जारी रहेगी। ये मोदी की गारंटी है…: PM मोदी pic.twitter.com/WjuIL8ekkO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2024
पीएम मोदी का पर्सनल काम
चुनावी सभा खत्म करने से पहले पीएम मोदी ने लोगों ने एक खास वादा लिया है। उन्होंने सभा में मौजूद जनता को अपना एक पर्सनल काम सौंपा है, जिसे सुनने के बाद लोगों में भी जोश भर गया। पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि मोदी का एक पर्सनल काम करना, मैं भाजपा को वोट देने के लिए नहीं कह रहा हूं। ये मेरा खुद का पर्सनल काम है। सभा में मौजूद सभी लोग सहारनपुर के हर घर तक मेरा प्रणाम पहुंचा देना। यहां रहने वाले हर व्यक्ति को पता होना चाहिए कि मोदी सहारनपुर आया था और मोदी ने उन्हें प्रणाम किया है।
देश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने के लिए जनता इस बार खुद चुनावी मैदान में है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में विशाल संख्या में आशीर्वाद देने आए परिवारजनों का हृदय की गहराइयों से आभार।https://t.co/XHCW2A3g9M
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2024