---विज्ञापन---

होंठ हिलते देख शव को लेकर भागा परिवार, लोग बोले ‘चमत्कार’ हुआ, डॉक्टर ने बताई असल वजह

lips moving of dead body in banda: यूपी के बांदा जिले में अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर मुक्तिधाम पहुंचे तो शव को अग्नि देने से ठीक पहले उसके होंठ और गाल हिलते हुए दिखाई दिए, जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए और वे शव को जिंदा समझकर उसे लेकर भाग खड़े हुए।

Edited By : Hemendra Tripathi | Updated: Oct 23, 2023 12:58
Share :
सांकेतिक तस्वीर-

lips moving of dead body in banda: कभी कभी कुछ ऐसी अप्राकृतिक घटनाएं अचानक आपके सामने हो जाती हैं, जिनपर बिल्कुल भरोसा नहीं होता और ऐसी घटनाओं को देखकर हम उसे चमत्कार का नाम देने लगते हैं। ऐसा ही कुछ यूपी के बांदा जिले में देखने को मिला, जहां अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर मुक्तिधाम पहुंचे तो शव को अग्नि देने से ठीक पहले उसके होंठ और गाल हिलते हुए दिखाई दिए, जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए और वे शव को जिंदा समझकर उसे लेकर भाग खड़े हुए। हालाकि, शव लेकर डॉक्टर के पास पहुंचने के बाद डॉक्टर ने इसके पीछे की वजह बताई, जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया।

शव के हिलते दिखे होंठ और गाल, लोग बोले ‘चमत्कार’

---विज्ञापन---

पूरा मामला बांदा जिले की शहर कोतवाली के शंभू नगर का है, जहां रहने वाले 75 वर्षीय वृंदावन पाल का गंभीर बीमारी के चलते शुक्रवार की शाम मृत्यु हो गई थी। अगले दिन शनिवार को क्योटरा के मुक्तिधाम में परिजनों की ओर से अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई। उसी दौरान परिजनों की ओर से पार्थिव शरीर को चिता पर लिटा दिया गया, तभी अग्निदाह से ठीक पहले अचानक शव के होंठ और गाल हिलने लगे, जिसके देखकर परिजनों के होश उड़ गए।

शव लेकर भागे परिजन, डॉक्टर ने बताई पीछे की वजह

---विज्ञापन---

इस दृश्य को देखकर परिजनों ने इसे चमत्कार मान लिया और शव को जीवित समझकर उसे उठाया और वहां से भाग खड़े हुए। परिजन शव को सीधे लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने इस घटना के पीछे असल वजह बताई। वरिष्ठ ईएमओ विनीत सचान ने इस घटना को लेकर बताया कि किसी भी इंसान की मौत होने पर शरीर का तापमान तेजी के साथ गिरता जाता है, जिस वजह से शरीर की मांसपेशियों में कभी-कभी अकड़न आती है। इस दौरान आंत व पेट में गैस फंसी होने से वह मुंह से बाहर निकलती है, जिससे शव की मांसपेशियां हरकत करती हैं, जिसके बाद परिजन भ्रमवश शव को जीवित समझ लेते है, जबकि शरीर मृत हो चुका होता है। डॉक्टर की ओर से मिली इस जानकारी के बाद परिजन शव लेकर दोबारा मुक्तिधाम पहुंचे और उसे मुखाग्नि दी।

HISTORY

Edited By

Hemendra Tripathi

First published on: Oct 23, 2023 12:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें