---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

लड़कियों के बाथरूम में छिपाया CCTV कैमरा, बस्ती-प्राइमरी टीचर की शर्मनाक हरकत

बस्ती के एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षक अली आजम द्वारा लड़कियों के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा छिपाने की शर्मनाक घटना सामने आई है। पुलिस ने कैमरा बरामद किया।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 28, 2025 10:18
Basti teacher CCTV scandal
Basti teacher CCTV scandal

Basti teacher CCTV scandal: बस्ती-प्राइमरी से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने गुरू-छात्र के रिश्ते को कलंकित कर दिया है। एक टीचर ने लड़कियों के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरे लगवाए और वो उनपर गंदी नजर रखता था। शिक्षक का नाम अली आजम बताया जा रहा है जिसने अपनी शर्मनाक हरकत से अपने पद को शर्मसार कर दिया है। पुलिस को इस बात की शिकायत की गई तो उन्होंने कार्रवाई की और मौके से सीसीटीवी कैमरा बरामद किया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

लड़कियों के बाथरूम में छुपाया था CCTV कैमरा

बस्ती जिले के सोनहा क्षेत्र से जो शर्मनाक हरकत सामने आई है उसने सभी को हैरान कर दिया है। एक शिक्षक जिसका नाम अली आजम बताया जा ने लड़कियों के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा छिपाया था। ये साबित करता है कि उसकी नीयत अच्छी नहीं थी। इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने शांति भंग करने का चालान कर मामले को रफा-दफा किया जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में मेरा अब कौन? 35 साल से भारत में रह रही सारदा बाई का छलका दर्द

कैसे फूटा भांडा

मिली जानकारी के अनुसार, अली आजम की शर्मनाक हरकत का भांडा तब फूटा तब लोगों को इस बात की शंका हुई। उन्होंने शिकायत दर्ज की तो पुलिस ने मौके पर पहुंच सीसीटीवी कैमरा बरामद कर लिया, लेकिन मामले की गंभीरता को नहीं समझा और शांति भंग की धाराओं में चालान किया। इस मामले में अब स्थानीय लोगों में गुस्सा है और वो इस मामले की सही से जांच करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

---विज्ञापन---

लोगों ने कहा गोली मार दो

लोगों के इस पोस्ट पर रिएक्शन आ रहे हैं और उन्होंने कहा कि ऐसे इंसान को तो गोली मार देनी चाहिए। किसी ने लिखा- ऐसे लोगों को गोली मारो,जिसको भी इनमे मानवाधिकार दिखाई दे,उसका भी पोस्टमार्टम कर दीजिए,चाहे वो न्यायपालिका हो,मानवाधिकार आयोग हो,कोई नेता या पार्टी हो,सबका इलाज करो वरना ये छद्म आतंकवाद और गद्दार इकोसिस्टम कौम नासूर बन जाएगी? बहुत हो चुकी अभिव्यक्ति की आजादी,अब इलाज करना ही होगा? एक ने Sirf शांति भंग में??? इस पर तो बड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। इसी तरह के कई और कमेंट भी आए हैं।

यह भी पढ़ें: मेरे पास केवल 19 रुपये बचे हैं…केस दर्ज होने पर नेहा राठौर ने मांगा मुफ्त का वकील

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Apr 28, 2025 10:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें