UP kidnapping Case : उत्तर प्रदेश से अपहरण का एक मामला सामने आया है। आरोपी ने एक बच्ची को किडनैप कर लिया और फिर से उसे लेकर झांसी चला गया। इसके बाद आरोपी ने बच्ची के घरवारों को फोन कर 5000 रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस ने सोशल नेटवर्किंग से आरोपी को अपने जाल में फंसाकर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया।
यह मामला गाजियाबाद के कौशांबी थाने में स्थित भोवापुर इलाके का है। कृष्णा गुप्ता की मासूम बच्ची गुरुवार को अचानक से लापता हो गई। बच्ची की उम्र सात साल बताई जा रही है। घरवालों ने शाम को बच्ची की तलाश शुरू की, लेकिन वह नहीं मिली। पड़ोस में रहने वाले मदन ने उसी दिन रात में बच्ची के पिता कृष्णा गुप्ता को फोन कर फिरौती मांगी।
यह भी पढ़ें : ‘उत्तर प्रदेश का साइको किलर’…18 साल में 4 मर्डर, पहले दो भाइयों को मारा, फिर पिता और पत्नी को, अब बच्चे टारगेट
आरोपी ने 5 हजार रुपये मांगी थी फिरौती
पड़ोसी आरोपी ने फोन में कहा कि उसकी बच्ची किडनैप हो गई है। अगर उसे बच्ची चाहिए तो बदले में 5 हजार रुपये देने होंगे। इस पर परिजन घबरा गए और पिता ने कौशांबी थाने में एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस भी एक्टिव हो गई और सर्विलांस की मदद से मदन को ट्रेस किया तो वो झांसी जाता दिख रहा था।
यह भी पढ़ें : ‘भाभी से अफेयर, खूनी साजिश और चचेरे भाई का मर्डर’…सिंगर फरमानी नाज के पिता और भाई निकले हत्यारे
पुलिस ने आरोपी को गाजियाबाद लौटने को किया मजबूर
इसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने मदन के इर्द गिर्द सोशल नेटवर्किंग का जाल बुना और उसे गाजियाबाद लौटने पर मजबूर कर दिया। आरोपी मदन गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बच्ची को छोड़कर भागने की फिराक में था, लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बच्ची को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।