---विज्ञापन---

‘उत्तर प्रदेश का साइको किलर’…18 साल में 4 मर्डर, पहले दो भाइयों को मारा, फिर पिता और पत्नी को, अब बच्चे टारगेट

Mathura psycho killer: मथुरा पुलिस ने एक ऐसे हत्यारे को अरेस्ट किया है, जो 18 साल में 4 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है। हत्यारे ने पहले दो भाइयों का मर्डर किया था। इसके बाद पिता को मारा। बाद में पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। अब बच्चों को टारगेट कर रहा था। जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 16, 2023 14:06
Share :
Uttar Pradesh News, Uttar Pradesh Crime News

Mathura psycho killer: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक साइको किलर सामने आया है। हत्यारे ने अपनी पत्नी का हरियाणा के पलवल में ले जाकर मर्डर किया था। शव को नहर के किनारे झाड़ियों में ठिकाने लगा दिया, लेकिन 22 दिन बाद उसकी करतूत खुल गई। आरोपी 18 साल में 4 लोगों का मर्डर कर चुका है। अब आरोपी बच्चों को मारने का प्लान बना रहा था। इससे पहले वह दो भाइयों, पिता को मार चुका है।

आरोपी थाना कोसी के अंतर्गत आने वाला महेश है। जिसाका 20 साल पहले भरना कलां की मछला से विवाह हुआ था। 3 अक्टूबर को मछला के भाई राजवीर ने कोसी थाने में शिकायत दी थी कि महेश ने उसकी बहन का मर्डर कर शव फेंक दिया है। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से उसे पकड़ा। महेश ने बताया कि वह पत्नी पर शक करता था। काम के बहाने से पलवल गया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-‘तांत्रिक, भाभी और लव स्टोरी’…देवर ने रंगे हाथ पकड़ा, तो लगा दिया रेप का आरोप

फिर पत्नी को मेले देखने के बहाने साथ ले गया। इसके बाद 22 सितंबर को मर्डर कर शव को छिपा दिया था। वह महिला की लाश के टुकड़े करना चाहता था। ताकि पकड़ा न जाए। लेकिन ऐसा कर नहीं सका। महेश 3 बच्चों का पिता है। 10 साल की बेटी, 14 और 12 साल के बेटे हैं। बच्चों ने बताया कि मां का पता नहीं लग रहा था। पिता घर आता, तो कहता कि उसने मां को मार दिया है।

---विज्ञापन---

कहासुनी के बाद किया था दो भाइयों का मर्डर

अब तुम्हारा नंबर है। वे लोग डर गए थे। 2005 में महेश ने दो भाइयों का कहासुनी के बाद गला दबाकर मर्डर किया था। इसके बाद लाश को कुएं में फेंक दिया। पिता ने सोचा कि दो बेटे मर गए। तीसरा जेल चला गया, तो उसका क्या होगा। इसी कारण उन्होंने केस नहीं दर्ज करवाया था। 2014 में उसने पिता का मर्डर कर दिया। दूध में नशा देने के बाद पिता बेहोश हो गए। जिसके बाद आरोपी ने सिर को धड़ से अलग कर दिया था।

पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया था। आरोपी 9 साल जेल काटकर आया। परिवार ने 6 महीने पहले उसकी बेल करवाई थी। पत्नी और दोनों बेटे उसके बाहर आने से खुश थे। लेकिन क्या पता था कि वह साइको किलर बन चुका है। अब महेश ने पत्नी को भी मार दिया। कोसी थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि दोबारा फिर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने पुलिस को खूब बरगलाया।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 16, 2023 02:06 PM
संबंधित खबरें