---विज्ञापन---

‘भाभी से अफेयर, खूनी साजिश और चचेरे भाई का मर्डर’…सिंगर फरमानी नाज के पिता और भाई निकले हत्यारे

Singer farmani naaz father and brother arrested: यूट्यूबर और सिंगर फरमानी नाज के पिता और भाई को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। दोनों के ऊपर आरोप है कि इन्होंने फरमानी के चचेरे भाई की हत्या की। पिता आरिफ और भाई फरमान ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने 4 आरोपियों को अरेस्ट किया है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 11, 2023 13:37
Share :
Muzaffarnagar murder case, Farmani Naaz

Singer farmani naaz father and brother arrested: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में फरमानी नाज के चचेरे भाई का मर्डर उनके ही पिता और भाई ने किया था। यह खुलासा पुलिस ने किया है। हत्या के पीछे अवैध संबंधों को वजह बताया गया है। फरमानी के पिता आरिफ और भाई फरमान ने वारदात को अंजाम दिया था। वारदात में 3 और लोग भी शामिल हैं। एक आरोपी फरार है, चार आरोपियों को मंगलवार को अरेस्ट कर लिया गया।

5 अगस्त को आरोपियों ने किया था मर्डर

फरमानी नाज यूपी की यूट्यूबर और सिंगर हैं। रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव मुहम्मदपुर माफी में हत्या को 5 अगस्त को अंजाम दिया गया था। यहां 17 साल के खुर्शीद की चाकू मारकर हत्या की गई थी। मुजफ्फरनगर के एसपी (ग्रामीण) अतुल श्रीवास्तव ने हत्यारोपियों के बारे में जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि सिंगर के भाई फरमानी, पिता आरिफ, दो रिश्तेदारों जाकिर और फरियाद ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर साजिश रची थी।

---विज्ञापन---

एक अन्य आरोपी शाकिर की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि फरमान ने स्वीकार किया है कि उसकी पत्नी के साथ खुर्शीद का अफेयर चल रहा था। जिसके बाद उन लोगों ने हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने वारदात में प्रयोग किया चाकू बरामद कर लिया है। सिंगर फरमानी नाज पिछले साल सुर्खियों में आई थी। फरमानी ने भगवान शिव की स्तुति वाला गीत हर-हर शंभू गाया था।

यह भी पढ़ें-महात्मा गांधी से मोदी तक…कैसे मजबूत होता गया भारत-इजरायल का रिश्ता? 9 बड़े कारण

---विज्ञापन---

जिसके बाद देवबंद के मौलवी ने भी इसे गैर इस्लामिक करार दिया था। फरमानी नाज मुजफ्फरनगर की रहने वाली हैं। जिनको यूट्यूब पर 45 लाख लोग फॉलो करते हैं। फरमानी ने कहा था कि कलाकारों का कोई धर्म नहीं होता है। हर-हर शंभू गाकर कोई गलती नहीं की है। सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन 12 में भी फरमानी अपनी प्रतिभा को दिखा चुकी हैं।

एसपी ने बताया कि खुर्शीद के पिता वली मोहम्मद की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। गांव के बाहर आरोपियों ने खुर्शीद को मारा था। पुलिस की 3 टीमों ने मामले की जांच की। जिसके बाद आरोपियों के बारे में सुराग लगा। पुलिस ने बाइक भी बरामद कर ली है। जिसका प्रयोग हत्या में किया गया था। मृतक फरमानी नाज का चचेरा भाई था।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 11, 2023 01:37 PM
संबंधित खबरें