करन सिंह/कौशांबी
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक कलयुगी बेटे ने घरेलू विवाद के चलते अपने ही पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है।
बेटे ने की बाप की हत्या
यह दिल दहला देने वाली घटना महेवा घाट थाना क्षेत्र के महेवा गांव की है, जहां 21 साल के करण कुमार ने अपने 50 साले के पिता रमेश चंद्र को पारिवारिक विवाद के चलते मार डाला। बताया जा रहा है कि करण अपने पिता से जमीन अपने नाम करवाना चाहता था और इसी बात को लेकर अक्सर दोनों में विवाद होता रहता था।
शनिवार की शाम करीब 8 बजे दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद करण ने अपने पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल रमेश चंद्र को परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर करवाया पोस्टमार्टम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी करण कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें : हर्षा रिछारिया से शादी करना चाहता है मुस्लिम युवक, भेजा प्रस्ताव; मिला ये जवाब
इस मामले में मंझनपुर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिवांक सिंह ने बताया कि महेवा गांव में पारिवारिक विवाद के चलते पुत्र करण कुमार ने पिता रमेश चंद्र की पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक के दूसरे बेटे अनूप चंद्र की लिखित तहरीर के आधार पर थाना महेवा घाट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : पति को छोड़ प्रेमी के साथ रह रही महिला के साथ क्या हुआ? चौंका देगा अंत
Edited By