उत्तर प्रदेश के कानपुर में 5 मंजिला इमारत में लगी आग के भयानक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। आग की ऊंची-ऊंची लपटें और धू-धू कर जली बिल्डिंग देखकर डर जाएंगे। हर तरफ धुंआ ही धुंआ है और दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
30 से ज्यादा दमकल वाहनों ने आग पर 7 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया, लेकिन तब तक परिवार के सभी 5 लोग और एक अन्य शख्स की मौत हो चुकी थी। पूरी बिल्डिंग और उसमें बनी फैक्ट्री-गोदाम जलकर राख हो चुके थे। 10 से 15 मिनट के अंदर ही आग ने पूरी बिल्डिंग के चपेट में ले लिया था। देखिए भयानक अग्निकांड के वीडियो…
#WATCH | Kanpur, UP | Fire-fighting operations continue after a fire broke out in a six-storey building in the Chaman Ganj area of the city. pic.twitter.com/gQsrudEgcs
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 4, 2025
फैक्ट्री और 2 भाइयों का परिवार रहता था
बता दें कि कानपुर में रविवार रात 9 से 10 बजे के बीच चमन गंज के गांधी नगर इलाके में बनी इमारत में अचानक आग लग गई थी। बिल्डिंग करीब 5 मंजिला थी, जिसमें एक जूता फैक्ट्री और उसका गोदाम था। 2 भाइयों का परिवार रहता था। पहली और दूसरी मंजिल पर फैक्ट्री और गोदाम था।
तीसरी और चौथी मंजिल पर दानिश और कासिफ का परिवार रहता था। पुलिस जवानों और दमकल कर्मियों ने तीसरी मंजिल पर फंसे लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाल लिया, लेकिन चौथी मंजिल पर फंसे दानिश, उसकी पत्नी नाजनीन और 3 बेटियों को नहीं बचाया जा सका। बच्चों को पढ़ाने के लिए आए टीचर की भी जान चली गई है।
उत्तर प्रदेश : कानपुर में 4–5 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लगी, रात करीब 3 बजे माता पिता और एक बेटी का जला हुआ शव बाहर निकाला गया
कई लोगों के फंसे होने की सूचना, बचाव–राहत कार्य जारी है !! pic.twitter.com/Fq1slVyhkZ
— Anurag Verma ( PATEL ) (@AnuragVerma_SP) May 5, 2025
ऐसे चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
बता दें कि अग्निकांड की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। लखनऊ से SDRF के जवानों की टीम भी आई। आग की विकरालता देखकर आस-पास के शहरों से भी फायर ब्रिगेड बुलाई गई। करीब 7 घंटे की मशक्कत के बाद 70 से ज्यादा दमकल कर्मियों ने आग बुझाई।
आग बुझाने से पहले बिल्डिंग के दोनों तरफ 200-200 मीटर का दायरे में इलाके को सील किया गया। करीब 6 इमारतें खाली कराकर लोगों को सुरक्षित जगह भेजा गया। आग कैसे लगी? अभी इसकी सही वजह पता नहीं चल पाई है, लेकिन प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
कानपुर के चमनगंज के गांधीनगर इलाके में 5 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग। कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका। #Kanpur #Fire @NBTLucknow pic.twitter.com/ha2EoG5lOf
— Praveen Mohta (@MohtaPraveenn) May 4, 2025
#कानपुर पांच मंजिला इमारत मे लगी भीषण आग..
पांच मंजिला इमारत में अवैध रूप से चला था जूते का कारखाना,अपार्टमेंट में अभी भी अंदर कई लोगो के फंसे होने की आशंका,चमनगंज थाना क्षेत्र के गांधीनगर का मामला. #kanpur #news pic.twitter.com/6NrM2r5Uba
— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) May 4, 2025
Kanpur, Uttar Pradesh: A fire broke out in a building in the Gandhi Nagar area of Chaman Ganj police station. The building, which housed an illegal shoe factory, was engulfed by the flames. Half a dozen fire brigade vehicles are at the scene, working to extinguish the fire. The… pic.twitter.com/R0BrHD6DRj
— IANS (@ians_india) May 4, 2025
VIDEO | Fire break out in a four-story building in the Chamanganj area of Kanpur. Rescue operation is currently underway. Further details awaited.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/wT1cI6OPak
— Press Trust of India (@PTI_News) May 4, 2025