Kanpur Civil Airport: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शुक्रवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चकेरी एयरपोर्ट से छाई किमी दूर बने नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कानपुर की 40 साल पुरानी मांग आज पूरी हो गई है। पुराने टर्मिनल से नया टर्मिनल 16 गुना बड़ा बताया जा रहा है।
हवाई संपर्क से बढ़ा विकास
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जितनी अच्छी कनेक्टिविटी होगी, उतना ही ज्यादा विकास है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां हवाई संपर्क में सुधार हुआ है, वहां-वहां नए उद्यम सामने आए हैं और क्षेत्र का विकास हुआ है।
कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करते #UPCM @myogiadityanath जी एवं केंद्रीय नागर विमानन व इस्पात मंत्री श्री @JM_Scindia जी https://t.co/lZkCI584tk
— Government of UP (@UPGovt) May 26, 2023
---विज्ञापन---
जनता को किया समर्पित
कानपुर में नए टर्मिनल के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि लंबे समय से कानपुर में एयरपोर्ट के विस्तार और आधुनिकीकरण की मांग की जा रही थी। आज उस हवाई अड्डे का विस्तार, आधुनिकीकरण और जनता को समर्पित किया जा रहा है।
1980 से लोग कर रहे थे मांग
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 1980 से यहां के व्यापारी और निवासी कमर्शियल हवाई अड्डे की मांग कर रहे थे। अभी तक कानपुर के लोगों को लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर ही निर्भर रहना पड़ता था। नया टर्मिनल बनने के बाद लोगों को अब लखनऊ की दौड़ से राहत मिलेगी।