Jhansi News: महाकुंभ में स्नान के बाद प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में 4 की मौत हो गई। उनकी कार शुक्रवार को कानपुर-सागर हाईवे पर एक ट्रक से टकरा गई। मृतकों की पहचान गुजरात के रहने वालों के रूप में बताई जा रही है। दरअसल, झांसी-कानपुर राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।
महाकुंभ से लौट रहे थे श्रद्धालु
सभी मृतक सूरत निवासी बताए जा रहे हैं। यह घटना चिरगांव थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में कार सवार पांच लोग सवार थे। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर दुर्घटना में कार में फंसे लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला।
वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, कार क्रमांक जीजे 14 टी 9796 में सवार लोग महाकुंभ से होकर अयोध्या मंदिर दर्शन करने के बाद सभी वापस अपने घर लौट रहे थे।
मृतकों की हुई पहचान
आज तड़के जैसे ही उनकी कार झांसी-कानपुर राजमार्ग पर चिरगांव थाना क्षेत्र में पहुंची, तभी आगे चल रहे ट्रक में उनकी कार घुस गई। जिससे कार बुरी तरह ट्रक में फंसकर काफी दूर तक घसीटी गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर कार को काटकर उसमें फंसे सभी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने कार को क्रेन से काटकर फंसे हुए सभी कार सवारों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जिनमें से जगदीश, विपिन, कैलाश की मौके पर मृत्यु हो गई थी। वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया था, जहां रास्ते में भावना की मौत होने की सूचना आ रही है। सभी कार सवार सूरत के निवासी बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Ghaziabad News: बैलगाड़ी से दुल्हन विदा, 11 हजार पौधों के दहेज पर समाज फिदा