---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

इंसानियत शर्मसार: ‘मासूम की तरसती आंखें, दरबदर बाप’, झांसी में दिव्यांग बेटे को छोड़ प्रेमी संग भागी मां

Jhansi disabled son mother runs away with her lover: उत्तरप्रदेश के झांसी में मोहब्बत के नाम पर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर आई है। मऊरानीपुर में दो बच्चों की मां अपने ही पति के दोस्त संग फरार हो गई। जाते-जाते घर से पचास हजार रुपये और गहने भी समेट ले गई। पीछे छोड़ गई एक टूटा हुआ परिवार और मां को तरसती मासूम आंखें। देखिए झांसी से असद खान की चौंकाने वाली रिपोर्ट

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 1, 2025 12:11
jhansi railway station

Jhansi disabled son mother runs away with her lover: उत्तरप्रदेश के झांसी में 14 साल की गृहस्थी एक झटके में उजड़ गई। बस चलाकर परिवार का पेट पालने वाला ये शख्स आज दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। वजह – इसकी पत्नी… जो घर की खुशियां, बच्चों की हंसी और पति का भरोसा सबकुछ छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई।

पत्नी न सिर्फ पति को धोखा दे गई बल्कि घर से 50 हजार नकद और सोने-चांदी के गहने भी साथ ले गई। सबसे बड़ा दर्द तो ये है कि पीछे छूट गया एक मासूम बच्चा, जो विकलांग है और जिसकी आंखें आज भी मां की ममता खोज रही हैं। पति का आरोप है कि उसका दोस्त ही घर आता-जाता था और उसी ने पत्नी को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। अब टूटा हुआ ये शख्स पुलिस के दरवाजे पर दस्तक देकर पत्नी की तलाश की गुहार लगा रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: BJP MLA महेंद्र पाल सिंह के भाई की पोस्ट पर बवाल, CM Yogi पर की थी टिप्पणी, हुआ गिरफ्तार

अमरोहा में विवाहिता ने फंदा लगाया, पति हिरासत में

वहीं एक अन्य में उत्तरप्रदेश के अमरोहा में एक विवाहिता सीमा ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पति शिवकुमार को हिरासत में ले लिया और शव को पंखे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रसगुल्ला फैक्ट्री में काम करने वाले सीमा के पति एटा निवासी शिवकुमार रने बताया कि सुबह जब वह दूध लेने के लिए घर वापस लौटा तो उसकी पत्नी ने कमरे का दरवाजा बंद कर रखा था। मोहल्ले के लोगों के बुलाने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे के दरवाजे को तोड़ा तो सभी के होश उड़ गए। विवाहिता का शव उसी के दुपट्टे से पंखे पर लटका मिला। इसके बाद पुलिस ने शव को पंखे से उतार लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पुलिस ने सारे मामले में पति को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है फिलहाल पुलिस ने इसमें जल्द ही कार्रवाई करने की बात कही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन है 7 लाख का ईनामी गैंगस्टर मैनपाल बादली? कम्बोडिया से लिया गया हिरासत में

First published on: Sep 01, 2025 12:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.