Iqra Hasan on Budget 2025: सपा सांसद इकरा हसन ने शायराना अंदाज में Budget 2025 को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। वहीं, कैराना सांसद ने यूपी में महिला डिग्री कॉलेज, ट्रॉमा सेंटर की स्थापना और यमुना घाट का सुंदरीकरण कराने की मांग भी की। सांसद ने बजट 2025 को सरकार का हेडलाइन बटोरने का दस्तावेज बताया है।
सांसद ने कहा कि देश का किसान खेती में बढ़ती लागत से परेशान हैं। यहां का नौजवान बेरोजगार हैं। आगे उन्होंने कहा कि GST की ऊंची दरों ने लोगों की कमर तोड़ दी है। खाद्य सामग्री और स्कूल की किताबों पर टैक्स कम होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: राजनीति के लिए छोड़ी नौकरी, मायावती ने दिखाया BSP से बाहर का रास्ता; कौन हैं अशोक सिद्धार्थ?
नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो
इकरा हसन ने संसद में बेरोजगारी और महंगाई का उठाया मुद्दा
इकरा हसन ने बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा उठाते हुए शायराना अंदाज में केंद्र और यूपी सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया। उन्होंने फैज अहमद फैज की लिखी कविता की दो लाइनें पढ़ीं की ‘बेदम हुए बीमार दवा क्यों नही देते’, ‘तुम अच्छे मसीहा हो शिफा क्यों नहीं देते’। आगे सांसद ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का बजट घटा दिया गया।
यूपी में गन्ना मूल्य तय नहीं किया गया
सांसद ने कहा कि सरकार के पास नौकरियों का आंकड़ा तक नहीं है। सरकारी विभागों में लाखों पद खाली हैं, लेकिन भर्ती नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि शामली में 84 डॉक्टर स्वीकृत हैं, लेकिन 29 कार्यरत हैं। उनका कहना था कि यूपी में गन्ना मूल्य तय नहीं किया गया। उनका कहना था कि सरकारी योजनाओं के अनुसार यूपी में 6 साल तक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलनी चाहिए, लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट है।
ये भी पढ़ें: निकाह के लिए मुकुल को बना दिया मिहिर अंसारी, दुल्हन-मौलाना समेत 5 पर पुलिस का एक्शन