IPL Betting News Agra: IPL मैच पर सट्टा लगाने वाले 9 लोगों को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार की रात को क्लब स्क्वायर-8 में सट्टा चल रहा था, तभी पुलिस ने वहां छापेमारी की जिसमें 9 लोग पुलिस ने अरेस्ट कर लिए। अब आगरा पुलिस आरोपियों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है। सटोरियों के पास से 1,63,000 रुपए चार दो पहिया वाहन और 11 फोन बरामद कर लिए गए हैं।
कब हुई छापेमारी?
ASP विनायक भोसले ACP मयंक तिवारी के नेतृत्व में बीती रात करीब 10 बजे क्लब स्क्वायर-8 कैफे में छापा मारा गया। वहां से पुलिस टीम ने आईपीएल पर सट्टा लगा रहे सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हुए लोगों में हर्ष स्वरूप धाकड़, डोरी लाल, निखिल सिंह, बिजेंद्र सिंह, गौतम धाकड़, नितिन शर्मा, विजय सिंह, राकेश शर्मा और बबलू धाकड़ के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: सनोज मिश्रा और मोनालिसा के 5 वायरल वीडियो, कहीं हाथों में दिखा हाथ कहीं…
#आगरा:IPL सट्टेबाजी पर आगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
---विज्ञापन---> कैफे मे आईपीएल सट्टे का चल रहा था कारोबार
> DCP सिटी सोनम कुमार के निर्देश पर हुई कार्रवाई
> बबलू धाकड़,डोरीलाल समेत 9 सट्टेबाज पुलिस ने किए गिरफ्तार
> IPL मैच पर कैफे में बैठकर सभी लगा रहे थे सट्टा
> कैफे की आड़ में चल… pic.twitter.com/pfEqvBcug2
— NEWSNOWLIVE (@newsnowlivee) April 1, 2025
सट्टेबाजों के पास से मिली सट्टे की पर्चियां
एसीपी विनायक ने बताया कि सट्टेबाज रात को कैफे में बैठकर सट्टेबाजी कर रहे थे। उनके पास से सट्टे की पर्चियां मिली हैं। ये सट्टेबाज पैसों का लेन-देन भी ऑनलाइन करते हैं। एसीपी ने बताया कि सट्टेबाज मैच में सट्टा लगाने के बाद पर्चियों को जला देते हैं और फोन से नंबर भी डिलीट कर देते हैं ताकी कोई सबूत न रहे।
अन्य लोगों के शामिल होने की भी आशंका
पुलिस ने छापेमारी में 9 लोगों को तो गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा ये भी आशंका जताई जा रही है कि आईपीएल के सट्टे में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने अपने मुखबिरों के द्वारा जाल बिछा दिया है और सट्टेबाजों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद की पहली तस्वीर, वीडियो में मुंह पर कपड़ा बांधे दिखे मोनालिसा के मददगार