---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

युवक की जेब में फटा iPhone 13, कुछ ही दिन पहले खरीदा था; कंपनी की सुरक्षा पर उठे सवाल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक युवक की जेब में आईफोन फटने का मामला सामने आया है। अचानक ब्लास्ट होने की वजह से युवक झुलस गया। घटना के बाद अब कंपनी की डिवाइस की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। मामला क्या है, विस्तार से इसके बारे में जान लेते हैं?

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 25, 2025 08:23
Uttar Pradesh News

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना छर्रा क्षेत्र के शिवपुरी गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक की जेब में रखे Apple कंपनी के iPhone 13 में अचानक ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में युवक झुलस गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार युवक ने कुछ दिन पहले ही अधिकृत शोरूम से iPhone 13 खरीदा था। घटना के वक्त वह अपने काम में व्यस्त था, तभी उसे जेब में गर्माहट महसूस हुई। उसने जैसे ही मोबाइल निकालने की कोशिश की, फोन जोरदार धमाके के साथ फट गया।

यह भी पढ़ें:चीख पुकार के बीच निर्दोष लोगों पर गोलियां बरसाते दिखे आतंकी, पहलगाम हमले का नया वीडियो आया सामने

---विज्ञापन---

ब्लास्ट की वजह से युवक के हाथ और जांघ गंभीर रूप से झुलस गए। पीड़ित ने इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी जताते हुए उपभोक्ता फोरम (कंज्यूमर कोर्ट) में शिकायत दर्ज करवाने की बात कही है। युवक का कहना है कि उसने एक ब्रांडेड और महंगा फोन सिर्फ भरोसे के कारण खरीदा था, लेकिन कुछ ही दिनों में ऐसा हादसा होना हैरान करने वाला है।

पुलिस ने मोबाइल को जांच के लिए भेजा

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ये घटना मोबाइल की सुरक्षा और कंपनियों की गुणवत्ता पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। विशेषज्ञों की मानें तो मोबाइल में ब्लास्ट अक्सर बैटरी से जुड़ी खराबी या चार्जिंग में लापरवाही की वजह से हो सकता है, लेकिन इस मामले में चूंकि फोन नया था, इसलिए कंपनी की जवाबदेही तय की जा सकती है।

---विज्ञापन---

Apple ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

फिलहाल इस मामले में Apple कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि बैटरी ओवरहीटिंग, हार्डवेयर डिफेक्ट के कारण ब्लास्ट हो सकता है, लेकिन घटना के असली कारणों का जांच के बाद ही खुलासा होगा। पुलिस ने युवक के बयान दर्ज किए हैं। परिजनों का कहना है कि युवक ने मोबाइल का गलत तौर पर इस्तेमाल नहीं किया था।

यह भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले के बाद खौफ में पाकिस्तान, बढ़ाई सेना की तादाद; जानें LOC पर कैसे हैं हालात?

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Apr 25, 2025 08:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें