---विज्ञापन---

‘756 किलोमीटर तक पीछा, ग्रीस में सरगना,’ खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर पर पंजाब DGP ने खोले राज

यूपी के पीलीभीत में आज सुबह पंजाब पुलिस और यूपी पुलिस की टीमों ने 3 खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। तीनों आतंकी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने तीनों को घेर लिया।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 23, 2024 17:27
Share :
Pilibhit Terrorist Encounter
Pilibhit Terrorist Encounter

Pilibhit Terrorist Encounter: यूपी और पंजाब पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरदासपुर ग्रेनेड हमले में शामिल तीन खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर कर दिया। मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को गोलियां लगी, जिसके बाद उन्हें नजदीक के हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस ने लगभग 756 किलोमीटर तक इन आतंकियों का पीछा किया। फिर यूपी पुलिस की मदद से इस ऑपरेशन को अंजाम दे दिया।

यूपी के पीलीभीत के पूरनपूर इलाके में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स केे सदस्यों और यूपी-पंजाब पुलिस की टीमों के बीच मुठभेड़ हुई। तीनो आतंकियों की पहचान वरिंदर सिंह, गुरविंदर सिंह और जशनप्रीत सिंह के तौर पर हुई है। तीनों आतंकी गुरदासपुर के कलानौर गांव के निवासी हैं।

---विज्ञापन---

मुठभेड़ में घायल हुए थे तीनों आतंकी

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया तीनों पर गुरदासपुर जिले के बख्शीवाला पुलिस थाने पर ग्रेनेड से हमला करने का आरोप था। हालांकि इस घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ था। यूपी के एडीजी लाॅ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया तीनों गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में शमिल थे। तीनों मुठभेड़ के बाद घायल हो गए, इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सीएचसी पूरनपुर ले जाया गया। बाद में तीनों संदिग्धों ने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ेंः CM उमर अब्दुल्ला के खिलाफ सड़कों पर क्यों उतरे बेटे मेहदी? इल्तिजा मुफ्ती ने भी दिया साथ, जानें वजह

---विज्ञापन---

पंजाब के डीजीपी ने किया बड़ा खुलासा

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट में कहा पाक प्रायोजित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकी माॅडयूल के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। यूपी और पंजाब पुलिस के जाॅइंट ऑपरेशन में तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। डीजीपी ने कहा यह आतंकी माॅडयूल पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस प्रतिष्ठानों पर ग्रेनेड हमले में शामिल है।

इस माॅडयूल को केजेडएफ के प्रमुख रणजीत सिंह नीता द्वारा नियंत्रित किया जाता है, वहीं ग्रीस में बैेठा आतंकी जसविंदर सिंह मन्नू द्वारा संचालित किया जाता है। वहीं ब्रिटिश सेना में सेवारत जगजीत सिंह इसका मुख्य सरगना है। उन्होंने कहा आतंकी माडयूल को पूरी तरह बेनकाब करने के लिए फिलहाल जांच चल रही है।

ये भी पढ़ेंः Sambhal News: पुलिस को मिले 40 से ज्यादा पत्र, हिंसा करने वालों के बारे में दी ये जानकारी

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 23, 2024 05:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें