Asad Marksheet Viral: वैसे तो माफिया अतीक अहमद को पूरा उत्तर प्रदेश जानता था, लेकिन प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद चली पुलिस की जांच में अतीक के पूरा कुनबे की कहानी सभी के सामने खुलकर सामने आ गई।
उमेश पाल की हत्या में आरोपी और अतीक के बेटे असद को झांसी में 13 अप्रैल पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। अब असद की स्कूल मार्कशीट वायरल हो रही है। इसमें नंबरों को देखकर कोई भी समय जाएगा कि असद का पढ़ाई और क्राइम में कितना दिमाग चलता था।
पढ़ाई में कमजोर या जुर्म की दुनिया में था मन?
सोशल मीडिया पर वायरल हुई असद की मार्कशीट क्लास 10 की है। असद की इस मार्कशीट को देखकर सामने आया है कि वह पढ़ाई में हद से ज्यादा कमजोर था। या फिर कह सकते हैं कि उसका पढ़ाई में मन ही नहीं था। नंबरों की बात करें तो 10वीं के फर्स्ट टर्म में 700 में से मात्र 175.8 नंबर ही हासिल किए थे, जो एक सामान्य से भी काफी कम हैं।
हर विषय में फेल था, 700 में से मिले 175 नंबर
असद ने अंग्रेजी में 100 में से 28, हिंदी में 100 में से 21.5, गणित में 100 में से 19, सोशल स्टडीज में 100 में से 19.8, साइंस (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ) में 100 में से 19 नंबर हासिल किए थे। इसके अलावा दो अन्य विषयों में भी इसी तरह से नंबर हासिल किए थे। यानी असद ने कुल 700 नंबरों में से मात्र 175.8 नंबर ही पाए थे। एक मीडिया रिपोर्ट में तो यहां तक बताया गया है कि स्कूल के दिनों ने असद ने अपने टीचर के साथ मारपीट भी की थी।
देखें असद की मार्कशीट
प्रयागराज के नामी स्कूल में पढ़ता था असद
अतीक के बेटे प्रयागराज के नामी स्कूल सेंट जोसेफ कॉलेज में पढ़ते थे। रिपोर्ट कार्ड में स्कूल की अन्य गतिविधियों के भी ग्रेड दिए गए हैं। इनमें भी असद की परफोर्मेंस काफी निचले स्तर पर रही थी। मार्क में स्कूल की ओर लिखा गया था कि सभी विषयों में काफी मेहनत करनी है।
13 अप्रैल को एनकाउंटर में मारा गया था असद
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक का बेटे असद भी आरोपी था। फरार होने के कारण पुलिस और यूपी एसटीएफ उसकी तलाश में जुटी थी। 13 अप्रैल को यूपी एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के झांसी में बबीना बॉर्डर के पास एक एनकाउंटर में असद और सूटर गुलाम को मार गिराया था। इसके बाद 15 अप्रैल को प्रयागराज में मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय तीन हमलावरों ने अतीक और अशरफ को गोलियों से भून दिया गया था।