असद खान, झांसी
झांसी के नारायण बाग में देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला जब एक तेज रफ्तार फॉर्चूनर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार बिना रुके मौके से भाग निकली। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हैं और ग्वालियर रेफर किए गए हैं। इस हिट एंड रन ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
फॉर्चूनर की टक्कर से उड़ी बाइक, दो युवक घायल
झांसी के नारायण बाग इलाके में देर रात एक तेज रफ्तार फॉर्चूनर ने बाइक सवार दो युवकों को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक गंभीर हालत में सड़क पर गिर पड़े। ये पूरी घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जो अब पुलिस जांच का अहम हिस्सा बन गई है।
हादसे के बाद बिना रुके भागी कार
टक्कर मारने के बाद फॉर्चूनर चालक एक पल भी नहीं रुका और गाड़ी लेकर भाग निकला। चश्मदीदों के मुताबिक, गाड़ी की स्पीड बहुत ज्यादा थी और ऐसा लग रहा था जैसे टक्कर जानबूझकर मारी गई हो। आसपास के लोगों ने दौड़कर घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां से उनकी हालत बिगड़ने पर ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
दर्दनाक
UP के झांसी में हिट एंड रन की वारदात, फॉर्च्यूनर ने स्कूटी को मारी टक्कर; घटना CCTV में कैद… pic.twitter.com/CUL9juWAbE— Subhi Yadav (@ManojYaSp) April 6, 2025
परिजनों का आरोप, इरादतन मारी टक्कर
घायल नितिन और नंदराम के परिजनों ने आरोप लगाया कि हादसा अचानक नहीं, बल्कि इंटेंशनली किया गया लगता है। उनका कहना है कि गाड़ी न रुकी, न मदद की कोशिश की सीधा भाग गई। इस घटना के बाद परिवार और इलाके में ग़म और ग़ुस्से का माहौल है।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV बना सबूत
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और गाड़ी की पहचान की जा रही है। हालांकि, अभी तक फॉर्चूनर का नंबर या चालक की जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।