Hit and Drag Case: यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक्सीडेंट के बाद कार में फंसे शव को घसीटता हुए कार सवार कई किमी तक ले (Hit and Drag Case) गया। एक्सप्रेसवे के मांट टोल पर लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो उनके होश उड़ गए। आरोपी कार सवार को हिरासत में लिया गया है।
मांट टोल पर रुकी कार तो उड़े होश
जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार तड़के की है। यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से नोएडा की ओर आ रही एक कार को देखकर टोल कर्मियों के माथे पर पसीना आ गया। वहीं टोल पर खड़े पुलिस कर्मी भी हरकत में आ गए। बताया गया है कि कार के पिछले हिस्से में एक शख्स का शव फंसा हुआ था। शव क्षत-विक्षत हाल में था।
और पढ़िए –Video: दिल्ली के धौला कुआं में बस का ब्रेक फेल, सब-वे में जा घुसी
दिल्ली का रहने वाला है कार सवार, हिरासत में लिया
मथुरा पुलिस की ओर से बताया गया है कि कार सवार की पहचान दिल्ली निवासी वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक (एसपी देहात) त्रिगुण बिसेन ने आरोपी वीरेंद्र सिंह के हवाले से बताया कि रात में एक्सप्रेसवे पर घना कोहरा था। कम दृश्यता के कारण हादसा हुआ और शख्स उसकी कार से फंस गया।
एक्सप्रेसवे के सीसीटीवी को खंगाल रही पुलिस
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीरेंद्र से पूछताछ की जा रही है। साथ ही एक्सप्रेसवे पर जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। हादसे में मरने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए आसपास के गांव वालों से संपर्क किया जा रहा है।
दिल्ली के कंझावला में हुआ था ऐसा ही एक्सीडेंट
बता दें कि इसी साल 1 जनवरी को दिल्ली के कंझावला में भी ऐसा ही हादसा हुआ था। टक्कर के बाद 20 वर्षीय अंजलि कार में फंस गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसका शव कई किमी तक घसीटा गया था। घटना के बाद कार में सवार पांच लोगों समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें