Noida News: दिल्ली (Delhi) से सटे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) शहर में आज यानी शुक्रवार से वाहनों को लेकर अहम बदलाव हो चुका है। गुरुवार को कहा गया था कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस शुक्रवार से हाई सिक्योरिटी प्लेट (High-Security Registration Plate) के बिना वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगी। इसके साथ ही एचएसआरपी (HSRP) के बिना चलने वाले वाहनों पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
लखनऊ से सभी जिलों के लिए आदेश जारी
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात और सड़क सुरक्षा) अनुपम कुलश्रेष्ठ ने सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को पत्र लिखकर एचएसआरपी नहीं लगाने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू करने को कहा है। बता दें कि एचएसआरपी पूरे भारत में अनिवार्य हैं। इसे वाहनों की सुरक्षा और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लाया गया था।
वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाए जाने के संबंध में @dcptrafficnoida द्वारा दी गई बाइट।@Uppolice @dgpup @CP_Noida @noidatraffic pic.twitter.com/iV0lrGRCaF
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) February 16, 2023
---विज्ञापन---
… तो इतने हजार का कटेगा चालान
पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने बताया कि वर्ष 2019 में एचएसआरपी लगाना अनिवार्य हो गया था। इसके बाद वाहन स्वामियों को 15 फरवरी 2023 तक पर्याप्त समय दिया गया था। अब जिन लोगों के वापनों में एचएसआरपी नहीं है, उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। हम ऐसे वाहनों पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाएंगे।
30% वाहनों में नहीं है हाई सिक्योरिटी प्लेट
इनके अलावा परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले में लगभग 8,70,000 वाहन पंजीकृत हैं और करीब 6,00,000 वाहनों में पहले से ही एचएसआरपी है। गौतमबुद्ध नगर के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सियाराम वर्मा ने बताया कि यहां पंजीकृत 70% वाहनों में पहले से ही एचएसआरपी है, क्योंकि यह 2019 में अनिवार्य था। सभी एजेंसियां नए पंजीकृत वाहन ही बेच रहे हैं।