Haridwar News (पंकज कौशिक): उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चांदपुर का नाम बदलकर ज्योतिबा फुले नगर कर दिया है। सरकार द्वारा नाम बदले जाने को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों के अनुसार, जो नाम हमारे बाप-दादा और पुरखों के समय से चला आ रहा है, उसका बदले जाने का कोई औचित्य नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि चांदपुर का नाम चांद पर पड़ा हुआ है और चांद को अगर मुसलमान मानते हैं तो हिंदू भी पूजते हैं। चांद को सभी लोग पूजते और मानते हैं और चांद के नाम पर ही गांव का नाम चांदपुर पड़ा हुआ है। यह पुरखों के जमाने से पड़ा हुआ है और इसको बदले जाने की कोई जरूरत नहीं है। यहां पर अगर कोई नया स्कूल या डिग्री कॉलेज आदि खोला जाता और उसका नाम ज्योतिबा फुले नगर रखा जाता तो समझ में आता, लेकिन गांव का चांदपुर नाम बदलकर ज्योतिबा फुले नगर रखना सही नहीं है। उन्हें अपने गांव का नाम वही पुराना चांदपुर चाहिए।
ग्रामीणों के मुताबिक, चांदपुर का नाम बदल दिया गया है और हमें किसी प्रस्ताव के बारे में पता ही नहीं लगा। न ग्राम प्रधान ने बताया, न किसी और ने बताया। गांव का नाम बदलने का प्रस्ताव अपने आप पास करके भेज दिया गया। मुख्यमंत्री के यहां, हमें किसी ने बताया भी नहीं। नाम बदलना गलत है, जो पहले से ही नाम चला आ रहा है। उनकी पूरी जिंदगी गांव में बीत गई और तभी से यह नाम चांदपुर गांव का है, और हम गांव का नाम बदलने के लिए तैयार नहीं हैं।
ग्रामीणों का आरोप
यहां पर अगर कोई कॉलेज, डिग्री कॉलेज या एयरपोर्ट आदि आ रहा हो, तब नाम बदले तो समझ में आता है। छोटा सा गांव है, यहां पर करीब हजार वोट हैं और इसमें बहुत दिक्कत हो जाएगी। ग्रामीणों का मानना है कि नाम बदलने को लेकर कोई राजशुमारी भी नहीं की गई और न ही किसी से बातचीत की गई। हमारे यहां पांचवी तक का स्कूल है और गांव में यहां के आगे पढ़ने वाले बच्चों को कटारपुर जाना पड़ता है। बच्चों को भारी परेशानी होती है और अगर यहां नया स्कूल खोला जाता, तब बात थी कि नाम बदल जाता।
आपको बता दें, उत्तराखंड में धामी सरकार ने नवरात्रों में बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के 4 जिलों देहरादून, उधम सिंह नगर, हरिद्वार,और नैनीताल में कई जगहों के नाम बदले गए हैं। शासन की ओर से इसके आदेश भी जारी हो गया है, जिसके तहत हरिद्वार जिले में 10 गांवों और जगहों के नामों में बदलाव किया गया है। जबकि देहरादून जिले के 4 जगहों के नाम बदले गए हैं। नैनीताल जिले के 2 जगहों के नाम में बदलाव किया गया है। उधम सिंह नगर जिले के एक जगह का नाम बदल गया है।
ये भी पढ़ें- बागपत में पत्थरबाजी का वीडियो वायरल, पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प