---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

हरिद्वार मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत, 35 लोग गंभीर घायल

Haridwar Stampede News: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया है। 6 लोगों की मौत हुई है और 35 लोग घायल हुए हैं। मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Jul 27, 2025 11:12
Haridwar Stampede | Mansa Devi Mandir | Sawan Month
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ के चलते हादसा हुआ है।

Haridwar Temple Stampede: उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई है। भगदड़ आज सुबह मची, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 35 लोगों के घायल होने की खबर है। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने भगदड़ मचने की पुष्टि की है और बताया कि भीड़ ज्यादा होने के कारण मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मची। पुलिस, प्रशासन और SDRF की टीमों मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। गढ़वाल डिवीजन के कमिश्नर विनय शंकर पांडे भी मौके पर पहुंचे।

क्यों मची मंदिर में भगदड़?

आशंका जताई गई है कि भगदड़ बिजली के करंट की वजह से मची। दरअसल, सावन का महीना होने के चलते हरिद्वार में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है। लोग मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए आ रहे हैं। आज सुबह भी मनसा देवी मंदिर में जल चढ़ाने वालों की भीड़ उमड़ी थी। ऊपर से मानसून की बारिश हो रही है, जिसके चलते सीढ़ियों पर पानी और फिसलन है। मंदिर तक जाने का रास्ता ऊंचाई पर खड़ी चढ़ाई वाला और संकरा है। इसलिए श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। हालात बेकाबू हुए और भगदड़ मच गई।

---विज्ञापन---

 

क्या बोले गढ़वाल मंडल आयुक्त?

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने भी मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने की पुष्टि की और बताया कि भगदड़ मचने का मुख्य कारण भारी भीड़ है। हालांकि बिजली की हाई वोल्टेज तार के टूटकर गिरने की बात कही जा रही है, जिस वजह से सीढ़ियों में करंट दौड़ गया था। करंट फैलने की अफवाह फैली और अफरा-तफरी मच गई, लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई। जांच के बाद ही हादसा होने का कारण पता चलेगी।

क्या बोले हरिद्वार के SSP?

हरिद्वार के SSP परमेंद्र सिंह डोभाल ने मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ के बारे में बताया कि 6 लोगों की मौत हो गई है। भगदड़ मचने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। करीब 35 लोग घायल हुए हैं, जिनकी जान खतरे से बाहर है। प्राथमिक जांच में मंदिर के रास्ते से 100 मीटर नीचे सीढ़ियों में बिजली का झटका दौड़ने की अफवाह फैलने से भगदड़ मचने की बात सामने आई है, लेकिन जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही हादसे का सही कारण स्पष्ट होगा।

First published on: Jul 27, 2025 10:07 AM

संबंधित खबरें