---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा के यीडा सिटी में दौड़ेंगी हाइड्रोजन बसें, नोएडा एयरपोर्ट से होगी कनेक्टिविटी

Greater Noida News: यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) की बोर्ड बैठक 7 नवंबर को होने जा रही है, जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है. इस बैठक में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे तक हाइड्रोजन बसों के संचालन, राया हेरिटेज सिटी परियोजना और आवासीय भूखंड योजनाओं से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा होगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Nov 3, 2025 19:48

Greater Noida News: यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) की बोर्ड बैठक 7 नवंबर को होने जा रही है, जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है. इस बैठक में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे तक हाइड्रोजन बसों के संचालन, राया हेरिटेज सिटी परियोजना और आवासीय भूखंड योजनाओं से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा होगी. सोमवार को प्राधिकरण के सीईओ आरके सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें एजेंडा तैयार किया गया.

पहले चरण में चलेगी 4 बसें

इस बार बोर्ड बैठक का सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा हाइड्रोजन बस सेवा को शुरू करने का प्रस्ताव है. एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन) ने यमुना सिटी क्षेत्र में 4 लग्जरी हाइड्रोजन एसी बसों के संचालन का प्रस्ताव दिया है. ये बसें पूरी तरह प्रदूषण मुक्त होंगी और एक बार ईंधन भरने पर लगभग 600 किलोमीटर तक चल सकेंगी. इन बसों से केवल भाप निकलेगी, जिससे वायु प्रदूषण बिल्कुल नहीं होगा.

पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरूआत

शुरुआती चरण में यह एक तीन वर्षीय पायलट प्रोजेक्ट होगा. इसमें ईंधन भरने और रखरखाव की जिम्मेदारी एनटीपीसी की रहेगी, जबकि ड्राइवर और परिचालक (कंडक्टर) की व्यवस्था यमुना प्राधिकरण संभालेगा. यदि यह योजना सफल रही, तो भविष्य में इसे दिल्ली-एनसीआर के अन्य हिस्सों तक भी विस्तार दिया जाएगा. इससे यमुना सिटी को ग्रीन ट्रांसपोर्ट मॉडल के रूप में नई पहचान मिलेगी.

राया हेरिटेज सिटी धरातल पर उतरेगी

बैठक में राया हेरिटेज सिटी परियोजना को भी धरातल पर उतारने पर चर्चा होगी. इस परियोजना में सड़क निर्माण के रूट में बदलाव की योजना तैयार की जा रही है ताकि प्रभावित क्षेत्रों को कम से कम नुकसान हो. साथ ही यह भी तय किया जाएगा कि परियोजना को पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में विकसित किया जाए या यमुना प्राधिकरण स्वयं इसे आगे बढ़ाए.

ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का हल्ला बोल, जमकर हुई धक्का-मुक्की, बैरिकेड तोड़े

First published on: Nov 03, 2025 07:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.