---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : शाहबेरी के रूट डायवर्जन का विकल्प क्या? 2 लाख लोगों को जाम से इस तरह मिलेगी मुक्ति

Uttar Pradesh Greater Noida : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक जाम की समस्या बरकरार है। ट्रैफिक पुलिस ने 25 मार्च को रूट डायवर्जन लागू किया था। बताया गया कि शाहबेरी मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर रूट डायवर्जन किया गया है। लोगों के दूसरे मार्ग का उपयोग करने के लिए कहा गया, लेकिन अब दूसरे मार्गों पर भी जाम लग रहा है।

Author Published By : News24 हिंदी Updated: Mar 27, 2025 20:45
traffic jam
traffic jam

Uttar Pradesh Greater Noida (जुनेद अख्तर) : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के करीब 2 लाख लोग ट्रैफिक जाम से परेशान हैं। ट्रैफिक पुलिस के रूट डायवर्जन करने के बाद भी क्षेत्र के लोगों को जाम से निजात नहीं मिली है। लोगों का आरोप है कि बिना किसी प्लानिंग के रूट डायवर्जन किया गया है। इसी वजह से ग्रेटर नोएडा वेस्ट पूरी तरह से जाम रहता है। लोगों ने शाहबेरी रूट डायवर्जन के कई विकल्प बताए हैं। अगर ट्रैफिक पुलिस इन विकल्प को अपनाता है तो इस रूट पर पीक आवर में भी जाम नहीं लगेगा।

इस तरह वैकल्पिक मार्ग से मिलेगी मुक्ति

---विज्ञापन---

Noida Estate Flat Owners Main Association (NEFOMA) अध्यक्ष अन्नू खान का कहना है कि यह रूट डायवर्जन बिना किसी प्लानिंग के किया गया है। जबकि ट्रैफिक पुलिस और अथॉरिटी के पास कई विकल्प थे, लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई विचार नहीं किया और ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया। अन्नू खान ने बताया कि गाजियाबाद के क्रॉसिंग के पीछे से एक रास्ता ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ आता है, लेकिन किसी कारणवश उसे बंद किया हुआ है। अगर यह रास्ता खुल जाए तो ट्रैफिक कुछ हद तक सुचारू हो जाएगा।

शाहबेरी में सड़क का कुछ हिस्सा वाहनों के लिए हो

---विज्ञापन---

अध्यक्ष अन्नू खान का कहना है कि शाहबेरी मार्ग को एकाएक बंद नहीं करना चाहिए था। सड़क के कुछ हिस्से को वाहनों के लिए खोल देना चाहिए था। अगर ऐसा कर दिया जाता है तो लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिल जाती है। उनका कहना है कि ट्रैफिक पुलिस को इन वैकल्पिक मार्गों पर काम करना चाहिए। अगर ट्रैफिक पुलिस प्लानिंग के साथ करती है तो लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिल जाएगी।

अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप

अध्यक्ष अन्नू खान का आरोप है कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी अंडरपास और शाहबेरी मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू कराकर आराम से बैठ गया। अथॉरिटी के अधिकारियों को आम लोगों की कोई फिक्र नहीं है। अथॉरिटी अधिकारियों की लापरवाही की वजह से पीक आवर में इस रूट पर भयंकर जाम लग रहा है। मिनटो के सफर में घंटों लग रहे हैं। उनका कहना है कि शाहबेरी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद होने से खासतौर पर गाजियाबाद आने-जाने वालों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

इन रास्तों का उपयोग कर रहे लोग

रूट डायवर्जन के कारण वाहन चालक ताज एक्सप्रेसवे होते हुए गाजियाबाद की ओर जा रहे हैं। वहीं कुछ लोग गौड़ सिटी-2 के अंदर से होते हुए क्रॉसिंग रिपब्लिक की ओर जा रहे हैं। लेकिन यहां से भी जाम लगने से लोगों को परेशानी हो रही है। हालांकि शाहबेरी के लोगों के आने-जाने के लिए एक ओर से से रास्ता खुला छोड़ा गया है।

SRH vs LSG मैच में कौन बनेगा गेम चेंजर?

View Results

जाम ने किया लोगों को परेशान

गौर सिटी और आसपास की कई सोसायटी के लोगों का कामकाज के चलते गाजियाबाद आना-जाना होता रहता है। लेकिन शाहबेरी मार्ग बंद होने की वजह से उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी सुबह और शाम के समय हो रही है। इस दौरान सोसाइटी से बाहर बाजार तक जाने पर भी लोगों को जाम झेलना पड़ रहा है। गौर सिटी-1 के एक निवासी अरुण का कहना है कि शाहबेरी रूट के बंद होने की वजह से जाम बढ़ गया है, उन्हें घर पहुंचने के लिए भारी जाम से जूझना पड़ रहा है। ठीक यही हाल गाजियाबाद की क्रॉसिंग क्षेत्र में मौजूद सोसायटियों का है।

First published on: Mar 27, 2025 08:43 PM

संबंधित खबरें