Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चर्चित हाउसिंग सोसायटी आम्रपाली लेजर वैली में आज सुबह बड़ी वारदात हुई. 22 साल के युवक ने लाइसेंसी रिवाॅल्वर से खुद को गोली मार ली. युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. अब तक की जांच में पता चला है कि मानसिक तनाव में युवक ने यह कदम उठाया है. सोसायटी में अचानक गोली चलने की वारदात ने लोगों में हड़कंप मचा दिया.
पार्क में आधे घंटे तक बैठा रहा युवक
सोसायटी में अजय कुमार अपने परिवार के साथ रहते है. उनका बेटा प्रियांशु आज सुबह 4 बजे के करीब सोसायटी के पार्क में जाकर बैठ गया. वह आधे घंटे तक यहां बैठा रहा और कुछ सोचता रहा. इसके बाद छात्र घर के अंदर गया और पिता की लाइसेंसी रिवाॅल्वर लेकर आया. इसके बाद उसने खुद को गोली मार ली.
सुरक्षागार्ड मौके पर पहुंचे
गोली चलने की आवाज सुनकर सोसायटी के सुरक्षागार्ड मौके पर पहुंचे. प्रियांशु खून से लथपथ पड़ा था. सुरक्षागार्ड की तरफ से परिजन व पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
रिवाॅल्वर की जब्त
फिलहाल पुलिस ने उस रिवाॅल्वर को जब्त कर लिया है जिससे युवक ने खुद को गोली मारी. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. परिवार के लोग यह नहीं बता पा रहे है कि आखिर प्रियांशु ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया.