Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में खरीदारों के साथ की गई आर्थिक अनियमितताओं और यूपी रेरा के आदेशों की अनदेखी पर प्रशासन ने सख्त अपनाया है। दादरी तहसील की राजस्व टीम ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एसजेपी इंफ्राकॉन बिल्डर का कार्यालय सील कर दिया। बिल्डर पर यूपी रेरा की 27 रिकवरी सर्टिफिकेट के तहत करीब 4.84 करोड़ रुपये का बकाया है। बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी रकम जमा नहीं की गई।
संपत्ति होगी कुर्क
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अब अगला कदम बिल्डर की संपत्ति कुर्क करना और गिरफ्तारी वारंट जारी करना होगा। यूपी रेरा द्वारा खरीदारों के पक्ष में दिए गए आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए रिकवरी सर्टिफिकेट जारी किए जाते है। इन आरसी के माध्यम से जिला प्रशासन की राजस्व टीम बिल्डरों से वसूली करती है ताकि फंसे हुए खरीदारों को न्याय और धनवापसी मिल सके।
बार-बार की नोटिस की अनदेखी
दादरी एसडीएम अनुज नेहरा ने बताया कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद जब बिल्डर ने भुगतान नहीं किया तो कार्यालय सील करने की कार्रवाई की गई। यदि बिल्डर अब भी राशि जमा नहीं करता है तो कानूनी प्रावधानों के तहत संपत्ति कुर्क की जाएगी।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की Ecovillage 1 सोसायटी में निवासी लिफ्ट की समस्या से परेशान, कंपनी ने किया किनारा