---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी लिफ्ट बंद होने से परेशान, 20 मंजिल तक सीढ़ी चढ़ने को मजबूर

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसायटी में लिफ्ट की खराब हालत ने निवासियों की जिंदगी मुश्किल बना दी है। 20 मंजिला टावरों में रहने वाले सैकड़ों परिवार बंद लिफ्टों और लचर मेंटेनेंस की वजह से बेहद परेशान है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Aug 13, 2025 15:52
lift
lift

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसायटी में लिफ्ट की खराब हालत ने निवासियों की जिंदगी मुश्किल बना दी है। 20 मंजिला टावरों में रहने वाले सैकड़ों परिवार बंद लिफ्टों और लचर मेंटेनेंस की वजह से बेहद परेशान है। बुजुर्ग, महिलाएं, छोटे बच्चे और बीमार लोगों को रोजाना सीढ़ियों से ऊपर-नीचे आना पड़ रहा है, जिससे उनका जीवन संकट में आ गया है।

20 लिफ्ट के बाद भी राहत नहीं
सोसायटी में कुल 10 टावर है और करीब 20 लिफ्ट लगी है। आरोप है कि कई लिफ्ट महीनों से बंद पड़ी है। कुछ लिफ्ट ऐसी है जो अचानक रुक जाती है या झटके देकर नीचे गिरने जैसा अहसास कराती है। जिससे सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए है।

---विज्ञापन---

डी टावर में एक साल से बंद लिफ्ट
निवासियों ने बताया कि डी टावर की एक लिफ्ट करीब एक साल से खराब पड़ी है, जबकि दूसरी लिफ्ट भी आए दिन बंद हो जाती है। इससे निवासी खासकर बीमार, बुजुर्ग और महिलाओं को 15 से 20 मंजिल तक सीढ़ियों से चढ़ना-उतरना पड़ रहा है। इससे उनका स्वास्थ्य और मानसिक तनाव दोनों प्रभावित हो रहे है।

ए और बी टावर में भी हालात खराब
ए और बी टावर में भी लिफ्ट की स्थिति चिंताजनक है। बी टावर में चार में से केवल एक लिफ्ट ही कार्य कर रही है वह भी किसी समय बंद हो सकती है। मेंटेनेंस में शिकायत करने के बाद भी कोई स्थायी समाधान नहीं निकला।

---विज्ञापन---

निवासियों की मांग
सोसायटी में रहने वाले निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से हस्ताक्षेप करने की मांग की है। उनकी मांग है कि लिफ्ट की मरम्मत कराई जाए। प्राधिकरण को निवासियों की समस्या की तरफ ध्यान देना चाहिए। बिल्डर से उनको कोई उम्मीद नहीं है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों पर मंडरा रहा बीमारी का खतरा, जानें क्या है कारण

First published on: Aug 13, 2025 03:52 PM

संबंधित खबरें