---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कब दौड़ेगी मेट्रो? सांसद की नाराजगी के बाद हुआ ये एक्शन

Uttar Pradesh Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग पिछले करीब 8 सालों से मेट्रो का इंतजार कर रहे हैं। उनका यह इंतजार अब खत्म होने वाला है। जल्द ही ग्रेनो वेस्ट रूट पर मेट्रो का काम शुरू होने की उम्मीद है। दरअसल, गुरुवार को स्थानीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने इस मुद्दे को संसद में उठाया है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 3, 2025 23:28
MP Doctor Mahesh Sharma, mtero project
MP Doctor Mahesh Sharma, mtero project

Uttar Pradesh Greater Noida West (जुनेद अख्तर) : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो दौड़ने का रास्ता साफ हो गया है। स्थानीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा द्वारा गुरुवार को इस मुद्दे को संसद में उठाया गया है। सांसद ने इस परियोजना में देरी के लिए शहरी विकास मंत्रालय को जिम्मेदार ठहराया है। बताया जा रहा है कि सांसद की नाराजगी के बाद केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री ने उनके साथ बैठक की है। सूत्रों से पता चला है कि इस बैठक में एक सप्ताह में प्रोजेक्ट को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाने और प्रोजेक्ट पर निर्णय लेने के निर्देश जारी किए गये हैं।

8 सालों से अटका है मेट्रो प्रोजेक्ट

नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए चलने वाली मेट्रो का प्रोजेक्ट लंबे समय से अटका हुआ है। जिसको लेकर अनेक बार कवायद हुई है, लेकिन अभी तक भी यह प्रोजेक्ट धरातल पर नहीं आ सका है। गुरुवार को स्थानीय सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा ने संसद में इस मामले को उठाते हुए कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा का इलाका उत्तर प्रदेश का शो विंडो है। ग्रेटर नोएडा ने आज विश्व में अपनी पहचान बना ली है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आठ लाख से अधिक की आबादी निवास करती है और इस इलाके का मेट्रो प्रोजेक्ट पिछले आठ सालों से अटका हुआ है। जबकि मेट्रो के निर्माण की बात कहते हुए ही इस इलाके को बसाया गया था।

---विज्ञापन---

6 माह से अटकाई हुई है फाइल

सांसद ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के अध्यक्ष डा लोकेश एम से भी बात की तो उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने हिस्से की धनराशि छह माह पहले ही शहरी विकास मंत्रालय को सौंप दी है। पिछले करीब 6 माह से शहरी विकास मंत्रालय के पास इस परियोजना की फाइल अटकी हुई है।

मनोहर लाल खट्टर के साथ की बैठक

सांसद डा महेश शर्मा ने बताया कि संसद में इस मामले को उठाये जाने के बाद उनकी केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ इसी प्रोजेक्ट को लेकर बैठक हुई और उन्होंने मांग रखी कि इस प्रोजेक्ट को शीघ्र पूरा कराया जाए, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है, और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इलाके में जाम की समस्या भी बनी हुई है। लोगों को परिवहन की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

---विज्ञापन---

जल्द होगा काम शुरू

सांसद ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अगले एक सप्ताह में हाई लेवल बैठक बुलाने और प्रोजेक्ट पर निर्णय लेने के निर्देश जारी कर दिए हैं। उम्मीद है कि अब शीघ्र ही इस प्रोजेक्ट पर काम प्रारम्भ हो जाएगा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो पहुंचेगी तथा लोगों की सालों पुरानी मांग पूरी होगी।

 


First published on: Apr 03, 2025 11:03 PM

संबंधित खबरें