Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसायटी समस्याओं से घिरी हुई है। कभी यहां पानी की समस्या होती है तो कभी बिजली कट जाती है। अब ताजा मामला लिफ्ट अटकने का है। सोमवार रात यहां लिफ्ट बीच में अटक गई। इसमें दो लोग करीब आधे घंटे तक फंसे रहे। लिफ्ट फंसने की घटना सोसायटी के टावर सी में हुई है।
अभी दूसरे टाॅवर में है, बाद में आते हैं
सोसायटी के सी टाॅवर में जब लिफ्ट फंसी तो उसमें फंसे लोगों ने मदद के लिए मेंटेनेंस टीम से संपर्क किया। उस दौरान जो जवाब मिला वो बेहद चैंकाने वाला था। टीम की तरफ से कहा गया कि इसी तरह की समस्या दूसरे टाॅवर में है, ऐसे में वहां की समस्या का समाधान होने के बाद आपके पास आएंगे। इस जवाब के चलते दोनों व्यक्ति आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा सोसाइटी में फिर अटकी लिफ्ट, आधे घंटे तक फंसे 2 लोग
---विज्ञापन---ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसायटी में सोमवार रात टावर C की लिफ्ट अटक गई। उस दौरान लिफ्ट में दो लोग सवार थे। दोनों आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे। निवासियों का आरोप देर से मिली…
— Praveen Vikram Singh (@praveen_singh5) June 30, 2025
आफत बन गई है सोसायटी
अजनारा होम्स सोसायटी में रहने वाले लोगों के सामने चारों तरफ से आफत आ गई है। सोसायटी में बच्चे को डाॅगी ने काट लिया। लिफ्ट में लोग फंस गए। पानी की समस्या 15 दिनों से बनी हुई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बिल्डर पर 5 लाख की पेनाल्टी भी लगा चुका है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह सोसायटी लोगों के लिए आफत बन गई है। यहां रहने वाले लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे है।
लोगों ने यह की मांग
सोसायटी में रहने वाले लोगों की मांग है कि लिफ्ट फंसने की घटना के मामले में एक जांच होनी चाहिए। जिससे कि यह पता चल सके देरी से मदद क्यों पहुंची। इस मामले में जिसने लापरवाही बरती है, उस पर एक्शन हो। लोगों की यह भी मांग है कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगे। आए दिन लिफ्ट फंसने की घटना से छुटकारा मिले।