---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लिफ्ट बंद होने से आफत, बच्चों और बुजुर्गों को सीढ़ियों से चढ़ना पड़ा 19 मंजिल

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विक्ट्री 1 सेंट्रल सोसायटी में मंगलवार को लिफ्ट बंद रहने के कारण निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लिफ्ट की मरम्मत कार्य के चलते दो टावरों में करीब दो घंटे तक लिफ्ट का संचालन पूरी तरह ठप रहा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Jul 29, 2025 18:45

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विक्ट्री 1 सेंट्रल सोसायटी में मंगलवार को लिफ्ट बंद रहने के कारण निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लिफ्ट की मरम्मत कार्य के चलते दो टावरों में करीब दो घंटे तक लिफ्ट का संचालन पूरी तरह ठप रहा। लोग ऊपर-नीचे जाने के लिए मजबूरी में सीढ़ियों का इस्तेमाल करते नजर आए। खासतौर पर बुजुर्गों और छोटे बच्चों को सबसे अधिक दिक्कत हुई।

19 मंजिल टावर है
निवासी प्रशांत ने बताया कि सोसायटी में 19 मंजिला टावर हैं, जिनमें हजारों लोग रहते हैं। यहां एक टावर में सिर्फ एक ही लिफ्ट संचालित की गई है जो कि इस ऊंचाई के भवनों के लिए नाकाफी है। वह भी मरम्मत के लिए बंद कर दी जाती है तो निवासियों को सीढ़ियों से आने-जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता।

---विज्ञापन---

2 घंटे बंद रही लिफ्ट
मंगलवार को सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक बी टावर में लिफ्ट बंद रही जिससे दफ्तर जाने वाले लोगों को समय पर निकलने में परेशानी हुई। दोपहर में 1 बजे से 3 बजे तक सी टावर में भी लिफ्ट बंद रही, जिस समय बच्चों की स्कूल से छुट्टी होती है और वह घर लौटते हैं। अभिभावकों ने बताया कि लिफ्ट बंद होने की वजह से बच्चों को भारी बैग के साथ सीढ़ियां चढ़नी पड़ी जिससे वे थक कर चूर हो गए।

पहले दी थी जानकारी
टावर सी में रहने वाले विनोद ने बताया कि इस समस्या की जानकारी बिल्डर प्रबंधन को पहले ही दी गई थी, लेकिन अब तक इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। लोगों का कहना है कि सिर्फ एक लिफ्ट के भरोसे पूरा टावर चलाना असुरक्षित और अव्यवस्थित है। समस्या को लेकर जब मेंटेनेंस प्रभारी हरे कृष्णा से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे बात नहीं हो पाई। निवासियों ने मांग की है कि प्रत्येक टावर में कम से कम दो लिफ्ट चालू रखी जाए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: जानें नोएडा की नई डीएम मेधा रूपम के Family में कितने IAS

First published on: Jul 29, 2025 06:45 PM

संबंधित खबरें