---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट का जाम अप्रैल में होगा खत्म, पांच यू-टर्न देंगे 100000 लोगों को राहत

Uttar Pradesh Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलने वाली है। अप्रैल में इस रूट पर पांच यू-टर्न शुरू होने वाले हैं। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का दावा है कि पांचों यू-टर्न एक साथ शुरू होने से इस रूट पर लगने वाला ट्रैफिक जाम कुछ हद तक खत्म हो जाएगा।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 11, 2025 16:51
U-Turn
U-Turn

Uttar Pradesh Greater Noida West (जुनेद अख्तर) : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी लगातार काम कर रही है। अथॉरिटी ने अभी तक इस रूट पर चार यू टर्न बना दिए हैं। जबकि पांचवें यू-टर्न का काम चल रहा है। अभी तक किसी भी यू-टर्न को शुरू नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि इन यू-टर्न के शुरू होने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट का जाम कुछ हद तक खत्म हो जाएगा। मंगलवार को अथॉरिटी के अधिकारियों ने इनका निरीक्षण भी किया है। अधिकारियों का दावा है कि अप्रैल तक पांचों यू-टर्न को चालू कर दिया जाएगा, जिससे 100000 लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी।

एक महीने में पांचों यू-टर्न होंगे शुरू

---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मैनेजर प्रभात कुमार ने बताया कि ग्रेनो वेस्ट में 130 मीटर सड़क पर चार का काम पूरा हो गया है। इसके अलावा चारमूर्ति चौक से इटेड़ा गोल चक्कर के बीच दो यू-टर्न और इटेड़ा गोल चक्कर से एकमूर्ति चौक के बीच प्रस्तावित दो यू-टर्न बनकर तैयार हो गए हैं। एकमूर्ति चौक के पास 5वां यू-टर्न अभी बनकर तैयार नहीं हुआ है, यह यू-टर्न भी एक महीने के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा। इससे 130 मीटर रोड पर नियमित ट्रैफिक शुरू हो जाएगा। अथॉरिटी मैनेजर ने बताया कि पांचों यू-टर्न को एक साथ शुरू किया जाएगा। जिससे इस रूट पर जाम की समस्या पर कुछ हद काबू पाया जा सकेगा।

दो अंडरपास और फ्लाइओवर बनाने की योजना

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि चार मूर्ति अंडरपास के बाद दो और अंडरपास इस रूट पर बनाए जा सकते हैं। इसे लेकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके अलावा फ्लाइओवर का भी निर्माण किया जा सकता है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने पर्थला के पास से एक मूर्ति से आगे मिलक लच्छी गोल चक्कर तक सर्वे का काम पूरा कर लिया है। अथॉरिटी ने अंडरपास बनाने के लिए जगह को चिन्हित नहीं किया है। सीईओ के साथ मीटिंग के बाद जगह चिन्हित की जाएगी। इसके अलावा फ्लाइओवर को लेकर भी एक रिपोर्ट तैयार की गई है। अथॉरिटी अधिकारी अंडरपास का निर्माण शुरू होने के बाद इस पर काम कर सकते हैं।

ग्रेटर नोएडा भी होगा जाम मुक्त

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने विश्वभारती स्कूल और सेक्टर अल्फा-1 के पास यू-टर्न बना दिया है। सेक्टर पाई-1 के पास यू-टर्न बनकर तैयार हो गया है। इसे अभी चालू नहीं किया गया है। इसके अलावा अथॉरिटी ने सूरजपुर-कासना रोड पर शहर को जाम से बचाने की योजना पर भी काम शुरू कर दिया है। अथॉरिटी अधिकारी के मुताबिक अप्रैल माह में ग्रेटर नोएडा के भी यू-टर्न शुरू कर दिए जाएंगे। सूरजपुर-कासना रोड का सर्वे किया गया है। इस रूट पर अंडरपास और फ्लाइओवर बनाने को लेकर विचार किया जा रहा है। जल्द ही इस रूट पर भी लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 11, 2025 04:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें