Uttar Pradesh Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16बी स्थित अजनारा होम्स सोसायटी में लोगों का बुरा हाल है। सोसायटी में रहने वाले करीब 6 हजार लोग पिछले करीब एक सप्ताह से जल संकट से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस भीषण गर्मी लोगों को पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। दूषित पानी की सप्लाई के चलते आपूर्ति बंद की गई है। पानी नहीं लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है।
सोसायटी में 500 से अधिक लोग बीमार
बताया जा रहा है कि सोसायटी में दूषित पानी पीने से 500 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं। इनमें 200 से अधिक बच्चे हैं। इसकी शिकायत ग्रेनो अथॉरिटी से की गई। जिसके बाद अथॉरिटी अधिकारी सोसायटी पहुंचे और जांच के बाद सोसायटी प्रबंधन पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इसके बाद बुधवार को कूड़ा को सही तरीके से डंप न करने पर 2.01 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। सोसायटी के लोगों का कहना है कि इसके बाद भी हालात में सुधार नहीं है। पानी के टैंकों की सफाई की जा रही है। जिसके चलते घरों में पानी नहीं आ रहा है।
इस वजह से हुई पानी गुणवत्ता काफी खराब
निवासियों ने बताया कि सोसायटी के अंडरग्राउंड टैंक कई महीनों से साफ नहीं किए गए हैं, जिससे पानी की गुणवत्ता काफी खराब हो चुकी है। कई बार शिकायत देने के बाद भी न सफाई की गई और न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई। अब हालत ये है कि नहाना, खाना बनाना तो दूर, पीने का साफ पानी तक उपलब्ध नहीं है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि मेंटेनेंस टीम जल्द ही पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दे रही है। लेकिन हालात खराब हैं।
पानी की बाल्टी के साथ नजर आए लोग
सोसायटी के लोगों का कहना है कि वाटर टैंक से पानी की सप्लाई की जा रही है। बाल्टी लेकर लाइन में खड़े होकर पानी लेना पड़ रहा है। उनका दैनिक जीवन इससे प्रभावित हो रहा है। उनका कहना है कि पानी जैसी बुनियादी चीज के लिए तरसना हमारी मजबूरी बन गई है। वहीं इस संबंध में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीनियर मैनेजर (जल) राजेश कुमार का कहना है कि यह सोसायटी का इंटरनल मामला है। इसके बाद भी सोसायटी के जिम्मेदार लोगों को परेशानी होने पर अथॉरिटी से शिकायत करने को कहा गया है।