---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद जाना होगा आसान; जल्द पूरा होगा 10 साल से अटका काम

Greater Noida to Faridabad Route: पिछले 10 साल से अटके ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद के बीच पुल काम अब जल्द पूरा होगा। इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से काम पूरा कर लिया गया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 27, 2025 11:55
Share :
Greater Noida to Faridabad Route

Greater Noida to Faridabad Route: ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद जाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है। बहुत जल्द ही ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद जाने का रास्ता बेहद आसान होने वाला है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा को फरीदाबाद में बने मंझावली पुल से जोड़ा जाएगा, जिसके लिए एक किलोमीटर की नई सड़क बनाई जाएगी। इसको लेकर प्लान तो तैयार हो गया है, लेकिन अभी तक किसानों को जमीन का मुआवजा न मिलने से वे नाराज हैं और सड़क का निर्माण नहीं होने दे रहे हैं। वहीं, लंबे समय से सड़क नहीं बनने से लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है।

40 किसानों की लिस्ट

नोएडा से फरीदाबाद जल्दी पहुंचने के लिए लोग आधी बनी सड़क का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो हादसों को दावत करने जैसा है। यहां पर बारिश के चलते कच्ची सड़क पर गाड़ी के फिसलने का डर बना रहता है। इन सभी परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से 40 किसानों की लिस्ट बनाई गई है। इन लोगों ने 25 करोड़ रुपये मुआवजा बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

---विज्ञापन---

सड़क के निर्माण का काम

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा बॉर्डर पर मंझावली गांव के सामने यमुना नदी पर ग्रेटर नोएडा जाने के लिए पुल बनकर तैयार हो चुका है। इस पुल को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने के लिए गांव अट्टा गुजरान से सड़क बनानी है, लेकिन भूमि विवाद के चलते पिछले 10 साल से यह काम अटका हुआ है। वहीं सड़क के निर्माण का काम पूरा न होने की वजह से यहां सुगम तरीके से यातायात सुचारू नहीं हो पा रहा है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: पूर्व विधायक के समर्थकों ने खानपुर MLA के ऑफिस पर चलाईं गोलियां, पुलिस ने प्रवण चैंपियन को किया अरेस्ट

---विज्ञापन---

6.5 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण

जानकारी के अनुसार, इस एक किलोमीटर सड़क के लिए प्रशासन को 6.5 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करना है। इसी के हिसाब से 40 किसानों की सूची तैयार हो चुकी है। इन किसानों को 3720 रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा, जिसके लिए जिला प्रशासन किसानों में 25 करोड़ रुपये मुआवजा बांटेगी। किसानों को मुआवजा देने के बाद जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 27, 2025 11:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें