Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एजुकेशन हब नाॅलेज पार्क में स्टंट करने वालों पर कानून का शिकंजा कसा है। बलेनो व ब्रेजा दो अलग-अलग कार से स्टंट करने वाले 3 छात्रों को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया है। दोनो गाड़ियों का 1 लाख से ज्यादा का चालान भी काटा जा चुका है। पुलिस की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे है। अभिभावकों को बच्चों पर नकेल कसने की जरूरत है।
3 गाड़ियों को किया गया सीज
स्टंट में शामिल तीनों गाड़ियों को नाॅलेज पार्क थाना पुलिस ने सीज कर दिया है। पकड़े गए तीनों युवक की पहचान उदय प्रताप सिंह निवासी गाजियाबाद, शिवम पटेल व प्रिंस भारद्वाज निवासी ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है। तीनों गाड़ियों को एमवी एक्ट 207 के तहत सीज कर दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई भी कर रही है।
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में स्टंट करने वाले 3 गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क में कॉलेज के सामने बलेनो और ब्रेजा से स्टंट करते हुए वीडियो हुआ था वायरल। ट्रैफिक पुलिस ने काटा था 1 लाख से ज्यादा का चालान। अब पुलिस ने तीन युवक उदय प्रताप, शिवम पटेल और प्रिंस भारद्वाज को… pic.twitter.com/0oDrBqpBkH
---विज्ञापन---— Praveen Vikram Singh (@praveen_singh5) July 1, 2025
रैश ड्राइविंग करना पड़ेगा भारी
इस मामले में पुलिस ने रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ 282-125 बीएनएस की धारा में केस दर्ज किया है। इसके तहत छह महीने की सजा व भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान है। ऐसे में तीनों युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। 125 बीएनएस के तहत दूसरों की जान जोखिम में डालने का आरोप है। इसमें 3 साल तक की भी कैद हो सकती है। पुलिस इस मामले में जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगी और आरोपी युवकों के खिलाफ कोर्ट में मजबूत पैरवी करेगी।
जीएल बजाज काॅलेज के हैं छात्र
नाॅलेज पार्क थाना प्रभारी सर्वेश चंद ने बताया कि तीनों में से दो आरोपी जीएल बजाज काॅलेज के छात्र है। तीसरा पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली में ट्रेनिंग कर रहा है। तीनों पहले से आपस में दोस्त है। अक्सर तीनों का एक साथ नाॅलेज पार्क में आना जाना रहता था।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में बारिश ने खोली प्राधिकरण के दावों की पोल, पानी में फंसी एंबुलेंस