---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन कर सकते है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में आगामी 25 से 29 सितंबर 2025 तक आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर सकते है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से पीएम को निमंत्रण भेजा जा रहा है। प्रदेश सरकार की तरफ से आयोजित हो रहे इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में कई देश-प्रदेश की झलक देखने को मिलेगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 27, 2025 13:37

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा India Expo Mart में आगामी 25 से 29 सितंबर 2025 तक आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर सकते है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से पीएम को निमंत्रण भेजा जा रहा है। प्रदेश सरकार की तरफ से आयोजित हो रहे इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में कई देश-प्रदेश की झलक देखने को मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं आयोजन की तैयारी की प्रगति पर नजर बनाए हुए है।

ट्रैफिक और पार्किंग पर विशेष जोर
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने ट्रैफिक व्यवस्था को प्राथमिकता देने का निर्देश देते हुए कहा कि आगंतुकों, व्यापारियों और विदेशी मेहमानों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए विशेष यातायात योजना बनाई जाए। पार्किंग स्थल की पूर्व पहचान कर दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएं और पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित हो।

---विज्ञापन---

जलभराव और साफ-सफाई पर जोर
बारिश को ध्यान में रखते हुए ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने और पंपिंग सेट्स की तैनाती का निर्देश दिया गया। आयोजन के दौरान जलभराव जैसी समस्याएं उत्पन्न न हो। साफ-सफाई और स्वच्छता पर विशेष बल देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ माहौल आयोजन की सफलता में बड़ी भूमिका निभाता है।

परिवहन और आवागमन के साधन
परिवहन विभाग को मेट्रो, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों से एक्सपो स्थल तक शटल बस सेवा संचालित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही टैक्सी व ई-रिक्शा की उपलब्धता को भी सुनिश्चित करने को कहा गया है।

---विज्ञापन---

ज्यादा किराया नहीं वसूल सकेंगे
आगंतुकों के ठहरने की व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि होटल व गेस्ट हाउस निर्धारित दरों से अधिक शुल्क न वसूले। इसके लिए निरीक्षण टीमें गठित कर निरंतर निगरानी की जाए। जिसने ज्यादा किराया वसूला उन पर कार्रवाई होगी।

यह होगा खास
इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान हॉल नंबर 7 में करीब 465 वर्ग मीटर क्षेत्र में पर्यटन विभाग का विशाल स्टॉल बनाया जाएगा जिसे 3 ओर से खुला रखा जाएगा। यहां एलईडी वॉल, ऑटो नेविगेशन स्क्रीन, एआर बेस्ड टच पैनल्स, रिसेप्शन, वीवीआईपी लाउंज, कॉफी स्टेशन और सांस्कृतिक प्रदर्शन क्षेत्र जैसे अत्याधुनिक इंतजाम किए जा रहे है। स्टॉल में उत्तर प्रदेश के हेरिटेज टूरिज्म, पीपीपी आधारित परियोजनाएं, पर्यटन सर्किट्स, मंदिर वास्तुकला, हस्तशिल्प और ओडीओपी उत्पादों पर आधारित थीम आधारित डिस्प्ले यूनिट्स तैयार की जा रही हैं। एआर आधारित डिजिटल स्क्रीन पर आगंतुक यूपी के प्रमुख पर्यटन स्थलों की वर्चुअल यात्रा कर सकेंगे और उनके साथ सेल्फी भी ले सकेंगे।

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में डेंगू के साये में निवासी, बेसमेंट में पानी भरने से फैल रही बीमारी

First published on: Aug 27, 2025 01:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.