Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी पर बन रहे नोएडा एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपटेड सामने आया है। नोएडा से एयरपोर्ट तक पुश्ता रोड का निर्माण एनएचएआई कर सकता है। नोएडा से एयरपोर्ट की सीधे कनेक्टिविटी के लिए यमुना पुश्ता रोड परियोजना प्रस्तावित है। मंगलवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सामने गौतमबुद्धनगर के सांसद डाॅक्टर महेश शर्मा व सीईओ नोएडा प्राधिकरण लोकेश एम ने पुश्ता रोड का निर्माण एनएचएआइ से कराने का अनुरोध किया है। मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस पर निर्णय जल्द लेंगे। पुश्ता रोड बनने से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर वाहनों का दबाव कम होगा। 10 लाख लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
पहले नेशनल हाईवे होगा घोषित
निर्माण से पहले प्रदेश सरकार द्वारा इस मार्ग को नेशनल हाईवे घोषित किया जाएगा। ऐसे में सिंचाई विभाग की तरफ से एनओसी जारी की जाएगी। एनओसी जारी होने के बाद शासन की तरफ से प्रस्ताव एनएचएआई को भेजा जाएगा। उस पर विचार होने के बाद पुश्ता रोड़ का निर्माण शुरू होगा। यह बनने से लोगों को नोएडा से सीधे एयरपोर्ट आने में सुविधा होगी।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर कम होगा दबाव
यह परियोजना बनने से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर वाहनों का दबाव कम होगा। नोएडा से परीचैक की तरफ आने वाले वाहन चालक भी इस पुश्ता रोड का प्रयोग कर सकेंगे। वर्तमान में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर बहुत दबाव है। पीक आॅवर्स में यहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जनता जाम से परेशान हो जाती है। ऐसे में एक और एक्सप्रेस वे बनने से लोगों को सहूलियत होगी।
नवंबर में शुरू हो सकता है एयरपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। नवंबर 2025 में इसके शुरू होने की पूरी संभावना है। ऐसे में एयरपोर्ट शुरू होने से पहले यदि इस पुश्ता रोड का निर्माण शुरू हो जाता है तो आने वाले समय में नोएडा से एयरपोर्ट आने वाले लोगों को जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।
सेक्टर 150 के पास यमुना से जोड़ने की योजना
पुश्ता रोड को नोएडा से शुरू करके ग्रेटर नोएडा में सेक्टर 150 के पास यमुना एक्सप्रेस वे से जोड़ने की योजना है। जो लोग एयरपोर्ट जाएंगे, उनको नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर नहीं चढ़ना पड़ेगा। इसका सर्वे नोएडा प्राधिकरण की तरफ से किया जा चुका है।