Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा के कई ढाबों में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। अभी तक किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
#WATCH | Uttar Pradesh | A massive fire breaks out in a few dhabas in Bisrakh Police station area of Greater Noida due to short circuit. Eight fire tenders are present at the spot. Fire fighting operations are underway. Details awaited.
---विज्ञापन---(Video Source: District Fire Officer) pic.twitter.com/X1jTaELXRw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 13, 2024
---विज्ञापन---
दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद
बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने की कोशिश जारी है। मामला बिसरिख थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
आज दिनाक 13.03.2024 को समय 07:00 बजे गौर सिटी चौक के पास हुए अग्निकांड पर सीएफओ महोदय की बाइट।@fireserviceup @noidapolice pic.twitter.com/tz3c4tbdFA
— GAUTAM BUDDHA NAGAR FIRE AND EMERGENCY SERVICE (@cfonoida) March 13, 2024
‘6 ढाबों और 2 दुकानों में लगी आग’
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि हमें गौर सिटी सर्किल में कुछ ढाबों में आग लगने की सूचना मिली। इस पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुईं। हमने देखा कि 6 ढाबों और 2 दुकानों में आग लगी है। 10 फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: सास जमकर पीती है शराब, मंगाती है चखना, बहू की अजीबोगरीब शिकायत पर थाने ने खड़े किए हाथ
आग पर पाया गया काबू
प्रदीप कुमार ने बताया कि हमने आग पर काबू पा लिया है। कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें: योगी कैबिनेट का विस्तार, 4 नए मंत्री बने, 3 के विभाग छीने, जानें किसका मंत्रालय किसे दिया?
गाजीपुर में बस में लगी आग में कई लोग जिंदा जले
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले गाजीपुर में बारातियों से भरी बस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई थी, जिसके कई बाराती जिंदा जल गए। बताया जाता है कि बस में कुल 35 लोग सवार थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये, जबकि गंभीर रुप से घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये का मुआवजा और निशुल्क इलाज मुहैया कराने की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, योगी सरकार ने बढ़ाया 4% महंगाई भत्ता