Greater Noida Murder Case: ग्रेटर नोएडा में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को ईंटों से भरे बोरे में डालकर यमुना में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी पति को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पति को अपनी पत्नी पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का शक था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान श्रवण जबकि उसकी पत्नी की पहचान उषा के रूप में हुई है। दोनों जेवर थाना क्षेत्र के छतंगा खुर्द गांव में रहते थे। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, “सोमवार को श्रवण ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
और पढ़िए – पेड़ से बांधकर करते थे लूटपाट, दादरी पुलिस ने 3 लुटेरे पकड़े
महिला के परिजन ने लगाया था हत्या का आरोप
पुलिस ने बताया कि सोमवार को ही अलीगढ़ में रहने वाले उषा के परिवार के सदस्यों ने भी पुलिस से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उसे श्रवण ने मार डाला है। पुलिस ने बताया कि आरोप के बाद श्रवण को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
पूछताछ के बाद उषा के पति श्रवण ने स्वीकार किया कि रविवार और सोमवार की दरमियानी रात उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर उसनेएक बोरे में ईंट-पत्थर के साथ शव को डालकर यमुना में फेंक दिया। अधिकारी ने कहा कि आगे की पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या का कारण भी बताया।
और पढ़िए – ग्रेटर नोएडा में ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट, 4 लोग बुरी तरह झुलसे
पुलिस की पूछताछ में बताया हत्या का कारण
आरोपी पति ने पूछताछ में बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करता है। पुलिस ने उससे जब हत्या का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसकी पत्नी का उनके गांव के एक व्यक्ति के साथ विवाहेतर संबंध था, जिसके कारण हम दोनों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े होते थे।
पुलिस ने कहा कि मंगलवार को जेवर पुलिस थाने में श्रवण के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की एक टीम और मेरठ के विशेषज्ञ गोताखोरों को यमुना से शव निकालने के काम में लगाया गया है।