---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में निवेश की राह तलाशने पहुंचा जापानी डेलिगेट्स, इंफ्रास्ट्रक्चर देख हुए प्रभावित

Greater Noida News: जापान के प्रमुख वित्तीय संस्थान मिजुहो बैंक का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचा. यहां उन्होंने निवेश की संभावनाओं को परखने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और आईआईटीजीएनएल (इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड) के अधिकारियों के साथ बैठक की.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 30, 2025 19:04

Greater Noida News: जापान के प्रमुख वित्तीय संस्थान मिजुहो बैंक का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचा. यहां उन्होंने निवेश की संभावनाओं को परखने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और आईआईटीजीएनएल (इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड) के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में प्राधिकरण के सीईओ और आईआईटीजीएनएल के प्रबंध निदेशक एनजी रवि कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ढांचे की सराहना

जापानी प्रतिनिधिमंडल ने टाउनशिप में उपलब्ध प्लग एंड प्ले सिस्टम, वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट और सशक्त बिजली आपूर्ति ढांचे की सराहना की. उन्होंने कहा कि यहां का औद्योगिक वातावरण और बुनियादी सुविधाएं निवेश के लिए अनुकूल हैं. प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र के औद्योगिक विकास, रोड कनेक्टिविटी, नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की निकटता और दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से जुड़ाव को भी निवेश की दृष्टि से सकारात्मक बताया. उन्होंने निकट भविष्य में यहां संभावित निवेश की इच्छा जताई. इस दौरान आईआईटीजीएनएल की पूरी टीम मौजूद रही.

---विज्ञापन---

जापान का सबसे बड़ा बैंक

बता दें कि मिजुहो बैंक जापान का एक नामी वित्तीय सेवा समूह है, जो मिजुहो फाइनेंशियल ग्रुप का हिस्सा है. यह बैंक जापान के सबसे बड़े बैंकों में से एक है और व्यक्तियों, छोटे एवं मध्यम उद्यमों, बड़े निगमों और फाइनेंस संस्थानों को फाइनेंशियल सेवाएं प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें: यीडा सिटी में बारिश के चलते नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज नहीं हुआ ट्रायल, जल्द होने की संभावना

---विज्ञापन---
First published on: Oct 30, 2025 07:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.