---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक और छात्रा ने किया सुसाइड, परीक्षा से जुड़ा है मामला

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में अभी शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रावास में छात्रा ज्योति शर्मा के आत्महत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ कि एक और छात्रा के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। अब जिस छात्रा ने आत्महत्या की है वह नाॅलेज पार्क स्थित जीएनआईटी काॅलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रही थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 30, 2025 17:33
greater noida suicide case
greater noida suicide case

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में अभी शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रावास में छात्रा ज्योति शर्मा के आत्महत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ कि एक और छात्रा के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। अब छात्रा Khushboo ने आत्महत्या की है वह नाॅलेज पार्क स्थित जीएनआईटी काॅलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रही थी। उसकी परीक्षा चल रही थी। सेंटर केसीसी इंस्टीट्यूट में था। आरोप है कि परीक्षा के दौरान छात्रा के पास से पर्ची मिली। इसके बाद उसे परीक्षा में फेल कर दिया गया। इस तनाव में छात्रा ने आत्महत्या कर ली है।

तनाव में थी छात्रा
जांच के दौरान पता चला है कि छात्रा बीटा 2 थाना क्षेत्र अंतर्गत पीजी में रहती थी। वह कई दिनों से तनाव में थी। परिजनों का आरोप है कि पर्ची मिलने के उस पर चुप रहने का दबाव बनाया गया। परिजनों का यह भी कहना है कि जिस सब्जेक्ट की परीक्षा थी पर्ची उस विषय की नहीं मिली थी। इसके बावजूद उनकी बच्ची को परेशान किया गया।

---विज्ञापन---

जांच में जुटी पुलिस
बीटा 2 व नाॅलेज पार्क दोनों थानों की पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है। परिजनों का आरोप है परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका छीन ली गई थी। इस वजह से बच्ची तनाव में आ गई थी। उसको कोई भावनात्मक सपोर्ट नहीं किया गया इस वजह से छात्रा ने यह कदम उठाया है।

बीडीएस की छात्रा भी कर चुकी है आत्महत्या
यह छात्रा के आत्महत्या का 10 दिनों के अंदर लगातार दूसरा मामला है। इससे पहले शारदा यूनिवर्सिटी के बीडीएस में पढ़ने वाली छात्रा ज्योति ने दो टीचरों पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली थी। दोनों टीचरों को पुलिस ने जेल भेज दिया था। अब लगातार यह दूसरा मामला सामने आया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में स्कूल से घर लौट रही छात्रा को बैड टच करने वाले को 3 साल की सजा

First published on: Jul 30, 2025 05:10 PM

संबंधित खबरें