Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 कोतवाली पुलिस ने जिले के कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना, पंकज पाराशर समेत 23 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया है। इन पर वर्षों से संगठित तरीके से अपराध करने, लोगों को धमकाकर वसूली करने और काला धन सफेद करने के आरोप हैं। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि इनमें से अधिकतर आरोपी पहले से ही विभिन्न मामलों में जेल में बंद हैं। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरोह की आपराधिक गतिविधियां
पुलिस ने बताया कि गिरोह का नेतृत्व रवि काना कर रहा था, जो अपने साथियों के साथ मिलकर व्यापारियों पर दबाव बनाता था। स्क्रैप के ठेके जबरन कम कीमत पर हथियाकर ऊंचे दामों पर बेचता था। इस धंधे से अर्जित काले धन को सहयोगी बिल्डर देव शर्मा के प्रोजेक्ट्स में निवेश कर सफेद में तब्दील किया जाता था।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ केस
रवि नागर उर्फ रविंद्र सिंह उर्फ रवि काना, पंकज पाराशर, सूरज, राजेंद्र सिंह, महकार भाटी, फिरोज खान, अवधेश सिसोदिया, देव, हरवीर, विवेक कुमार, बबिता, विकास नागर, अनिल उर्फ मिंटू नागर, शमशीर हसन, पूनम, अवध उर्फ बिहारी, राजकुमार नागर, आजाद नागर, तरुण छोंकर, काजल झा, मधु नागर, महकी, विकास कुमार
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेगा स्टेट ऑफ द आर्ट अस्पताल, जानें क्या हैं नया अपडेट