---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

1095 दिनों में बनानी होगी नोएडा फिल्म सिटी, जानें हर दिन कितनी लगेगी पेनाल्टी

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी में बन रही फिल्म सिटी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। 1095 दिनों में यदि फिल्म सिटी बनकर नहीं तैयार हुई तो कंपनी पर हर दिन डेढ़ लाख रूपये का पेनाल्टी लगेगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 1, 2025 16:11
Noida film city
Noida film city

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी में बन रही फिल्म सिटी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। 1095 दिनों में यदि फिल्म सिटी बनकर नहीं तैयार हुई तो कंपनी पर हर दिन डेढ़ लाख रूपये का पेनाल्टी लगेगा। यमुना प्राधिकरण व बेव्यू कंपनी के बीच यह करार हुआ है। फिल्म सिटी का निर्माण फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू भूटानी ग्रुप मिलकर कर रहे है। पहले चरण में 230 एकड़ में फिल्म सिटी का निर्माण पूरा होना है, जिसके लिए समय सीमा 1095 दिनों की तय की गई है। ऐसा नहीं होने पर निर्माता कंपनी की मुश्किलें बढ़ सकती है।

1510 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण

यमुना सिटी के सेक्टर 21 में बन रही नोएडा फिल्म सिटी का निर्माण 1510 करोड़ की लागत से हो रहा है। पहले चरण में यह फिल्म सिटी 230 एकड़ में तैयार होगी। पूरी फिल्म सिटी को बनाने के लिए 8 साल का लक्ष्य रखा गया है। पूरी फिल्म सिटी 1 हजार एकड़ में बनकर तैयार होगी। शुरूआत के तीन साल में काम पूरा होने के बाद यहां फिल्मों की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इसके लिए हाईवे, रनवे, अस्पताल, संसद भवन समेत कई अन्य जगहों के लिए सेटअप तैयार किए जा रहे है।

---विज्ञापन---

World क्लास स्तर पर बनेगी फिल्म सिटी

फिल्म सिटी बनाने वाली कंपनी के संस्थापक और फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने दावा किया है कि नोएडा फिल्म सिटी World  क्लास स्तर पर बनेगी। विदेशों से आधुनिक स्टूडियो बनकर यहां तैयार होंगे। फिल्म की शूटिंग के दौरान सितारों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। यमुना प्राधिकरण की तरफ से भी कहा गया है कि फिल्म सिटी बनने के दौरान कनेक्टिविटी का ध्यान रखा गया है। इसके आस-पास एयरपोर्ट होगा। पांच एक्सप्रेस वे भी आस-पास में कनेक्ट होंगे। ऐसे में यह फिल्म सिटी मुंबई के कल्चर को टक्कर देगी।

26 एकड़ में डेवलप हो रही ग्रीन बेल्ट

फिल्म सिटी के अंदर 26 एकड़ में ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी, जबकि 54 एकड़ में फिल्म स्टूडियो व शूटिंग के लिए विश्वविद्यालय समेत अन्य गतिविधियां शामिल होंगी। फिल्म सिटी के निर्माण से ग्रेटर नोएडा व यमुना सिटी क्षेत्र में विकास को पंख लगेंगे। लोग यहीं से अपने सपनों की उड़ान भर सकेंगे। बता दें कि यमुना क्षेत्र में एशिया का सबसे बड़ा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बनकर तैयार हो रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में खतरनाक स्टंट करने वाले 3 छात्र पहुंचे सलाखों के पीछे, काॅलेज के सामने बन रहे स्टंटमैन

First published on: Jul 01, 2025 04:11 PM

संबंधित खबरें