---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास बनेगी 24 करोड़ की लागत से सड़क, इस सेक्टर में होगा निर्माण

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर-145 में रहने वाले लोगों को जल्द ही आने-जाने में काफी सुविधा मिलने वाली है. यहां ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा 18 किलोमीटर लंबी सड़क समेत नाले और अन्य जरूरी काम को शुरू करने की तैयारी की जा रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 21, 2025 20:29
Greater Noida News, Greater Noida Latest News, Greater Noida, Greater Noida Authority, Greater Noida Expressway, Sector-145, गेटर नोएडा न्यूज, गेटर नोएडा ताजा खबर, गेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, सेक्टर-145
सड़क निर्माण

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर-145 में रहने वाले लोगों को जल्द ही आने-जाने में काफी सुविधा मिलने वाली है. यहां ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा 18 किलोमीटर लंबी सड़क समेत नाले और अन्य जरूरी काम को शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इस सेक्टर में सड़क बनाने का काम अक्टूबर माह में शुरू हो सकता है. पिछले महिने प्राधिकरण द्वारा इस सड़क के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया जा चुका है.

31 हेक्टेयर जमीन को कराया था कब्जामुक्त

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास बने इस सेक्टर में प्राधिकरण द्वारा 18 किलोमीटर लंबी सड़क को लगभग 24 करोड़ रुपये की लागत से बनाने की तैयारी है. जहां पर प्राधिकरण द्वारा सड़क समेत अन्य निर्माण कराने की तैयारी की जा रही हैं. वहां पहले लोगों ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा इसी साल जून माह में अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की थी और लगभग 31 हेक्टेयर जमीन को कब्जा मुक्त कराया था. वहीं इस जमीन पर लगभग 2000 से अधिक किसानों को 5 प्रतिशत भूखंड देना भी प्रस्तावित है. इस जमीन से संबंधित निर्णय भी प्राधिकरण के पक्ष में आया था. अधिकारयों का कहना है कि इस सड़क के निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया था. जिसके बाद अब फाइनेंशियल बिड में सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी को इसके निर्माण का काम सौंपा जाएगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- नोएडा में यमुना पुश्ता रोड पर एक्सप्रेस वे बनने की योजना अटकी, एनओसी पर लगा ब्रेक

30 किलोमीटर लंबे नाले का भी होगा निर्माण

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर इस सेक्टर में प्राधिकरण द्वारा लगभग 63 करोड़ की लागत से 30 किलोमीटर लंबा नाला भी बनाने की तैयारी है. इस नाले की मंजूरी के लिए प्राधिकरण ने आईआईटी दिल्ली के पास से डिजाइन पास कराने के लिए भेजा था. जिसे मंजूरी मिल चुकी है. अब इस नाले के निर्माण की मंजूरी सीईओ की प्रशासनिक सहमति और वित्त समिति के पास भेजा जाएगा. इसके अलावा इस सेक्टर में सीवेज पंपिग स्टेशन और लाइन बिछाने का भी काम भी किया जाना है. जिस पर लगभग 9 करोड़ से अधिक की लागत आने का अनुमान है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के पी-3 गोलचक्कर पर बनेगा तीन लेन का नया पुल, आवागमन होगा सुगम और सुरक्षित

First published on: Sep 21, 2025 08:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.