---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा में सांड ने युवक को ऐसा पटका कि पहुंच गया आईसीयू, आवारा जानवरों के आतंक से निवासी परेशान

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-1 में रहने वाले प्रथम चंद्रा और 5 साल के बच्चे रिहान पर एक आवारा सांड ने हमला कर दिया। इस हमले में प्रथम चंद्रा गंभीर रूप से घायल हो गए है। हमले से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Sep 9, 2025 11:43

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-1 में रहने वाले प्रथम चंद्रा और 5 साल के बच्चे रिहान पर एक आवारा सांड ने हमला कर दिया। हमले ने एक बार फिर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही को उजागर कर दिया है। इस हमले में प्रथम चंद्रा गंभीर रूप से घायल हो गए है। वह यथार्थ अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। बच्चे को हाथ में चोट लगी है। हमले से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

कई बार दी गई सूचना
सेक्टर बीटा 1 आरडब्ल्यूए महासचिव हरेंद्र भाटी ने बताया कि पिछले कई महीनों से स्वास्थ्य विभाग व प्राधिकरण के अधिकारियों को बार-बार सूचना दी गई। कहा गया गया कि सेक्टर बीटा 1 में आवारा पशुओं विशेषकर सांडों की बढ़ती संख्या निवासियों के लिए खतरा बन चुकी है। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसी का नतीजा है कि आज एक परिवार का जिम्मेदार सदस्य जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।

---विज्ञापन---

लगातार बढ़ रहा आतंक
ग्रेटर नोएडा शहर में आवारा पशुओं का आतंक अब एक सामान्य समस्या नहीं रही। ये पशु आए दिन बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों को घायल कर रहे है। शहर के विभिन्न सेक्टरों में लोग दहशत में है लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण चुप्पी साधे बैठा हुआ है।

---विज्ञापन---

करोड़ों का बजट, फिर भी सड़क पर जानवर
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आवारा गोवंश की देखभाल के लिए करोड़ों रुपये का बजट हर वर्ष आवंटित किया जाता है। इसके बावजूद शहर की सड़कों पर आवारा सांड खुलेआम घूम रहे है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा दो गौशालाएं संचालित की जा रही है। उसके बाद भी सड़क पर सांड आतंक मचा रहे है।

ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान डबल मर्डर में दोषी करार, कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

First published on: Sep 09, 2025 11:43 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.