---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: Aqua मेट्रो के लिए टिकट खरीदने वालों को पीक आवर में हुई दिक्कत, रुक रुककर चली मशीनें

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से नोएडा के बीच चलने वाली Aqua मेट्रो के यात्रियों के लिए शनिवार का दिन परेशानी भरा साबित हुआ। सुबह 8 बजे से सभी टिकट वेंडिंग मशीनों में अचानक तकनीकी गड़बड़ी आ गई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 12, 2025 21:34
Noida Metro Aqua Line
Noida Metro Aqua Line

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से नोएडा के बीच चलने वाली Aqua मेट्रो के यात्रियों के लिए शनिवार का दिन परेशानी भरा साबित हुआ। सुबह 8 बजे से सभी टिकट वेंडिंग मशीनों में अचानक तकनीकी गड़बड़ी आ गई। इस वजह से टिकट और कार्ड रिचार्ज की सुविधा बाधित हो गई। पीक आवर में आफिस जाते दौरान हुई इस समस्या से लोगों की लाइन स्टेशन पर लग गई। यह समस्या Parichowk, सेक्टर 51, सेक्टर 137, 142 व नाॅलेज पार्क 2 मेट्रो स्टेशन पर हुई।

20 मिनट तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा

तकनीकी खामी की वजह से यात्रियों को काउंटरों की ओर रुख करना पड़ा, जहां सुबह के व्यस्त समय में लंबी कतारें लग गई। कई स्टेशनों पर यात्रियों को 15 से 20 मिनट तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा। ऑफिस और अन्य जरूरी कामों पर जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ीं।

---विज्ञापन---

12 बजे के बाद मिली राहत

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) की तकनीकी टीम ने मशीनों को दुरुस्त करने का प्रयास किया और दोपहर 12 बजे के बाद आंशिक रूप से सेवा बहाल की गई। कई मशीनें पूरे दिन बार-बार हैंग होती रहीं, जिससे अस्थिरता बनी रही। जहां मशीनें खराब हुई उन स्टेशनों पर रोजाना हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। शनिवार को वीकेंड होने के कारण निजी क्षेत्र के लोग अपने परिवारों के साथ बाहर निकलते हैं, जिससे भीड़ और भी बढ़ गई।

सुविधा से ज्यादा परेशानी बन रहीं मशीनें

एक्वा लाइन के सभी 21 मेट्रो स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं। पहले यह केवल टिकट निकालने के लिए थी। मई के महीने से इनमें यूपीआई के जरिए कार्ड रिचार्ज की सुविधा भी जोड़ी गई। बार-बार आने वाली तकनीकी खामियों से यात्री परेशान हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा पुलिस ने 100 लोगों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान, जानें क्या है इसके पीछे का कारण

First published on: Jul 12, 2025 09:21 PM

संबंधित खबरें