---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा में हेलमेट नहीं लगाने की वजह से गई 3 छात्रों की जान, दो दिन पहले मनाया था बर्थडे

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में रविवार को हुए सड़क हादसे में गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के 3 छात्रों की मौत हो गई. छात्रों ने हेलमेट नहीं लगाया था. छात्रों की बाइक चूहड़पुर अंडरपास के समीप पानी के टैंकर में जा टकराई. पानी का टैंकर सड़क पर खड़ा था. हादसे के समय छात्र खाना खाने के लिए निकले थे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Sep 22, 2025 14:09

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में रविवार को हुए सड़क हादसे में गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के 3 छात्रों की मौत हो गई. छात्रों ने हेलमेट नहीं लगाया था. छात्रों की बाइक चूहड़पुर अंडरपास के समीप पानी के टैंकर में जा टकराई. पानी का टैंकर सड़क पर खड़ा था. हादसे के समय छात्र खाना खाने के लिए निकले थे. जिन 3 छात्रों की मौत हुई है उनमें से एक ने 2 दिन पहले ही अपना बर्थडे मनाया था.

बुलेट की रफ्तार और टैंकर की टक्कर बनी काल

तीनों छात्र जीबीयू में पढ़ाई कर रहे थे और रविवार रात भोजन के लिए निकले थे. चूहरपुर अंडरपास के पास उनकी बुलेट मोटरसाइकिल सड़क किनारे पेड़ों को पानी देने वाले एक टैंकर से जा टकराई. टक्कर इतनी भयानक थी कि सड़क पर मानो मौत ने तीन घरों की खुशियां छीन ली हो.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में बड़ी वारदात, लाइसेंसी रिवाॅल्वर से युवक ने खुद को मारी गोली

अस्पताल ले जाते समय टूटी सांसें

हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी. घायल छात्रों को आनन-फानन में पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सागर और कुश उपाध्याय को मृत घोषित कर दिया. तीसरे छात्र समर्थ पुंडीर को गंभीर हालत में दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

---विज्ञापन---

टैंकर चालक फरार

हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर उसके मालिक और चालक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की मदद से हादसे की असल वजह और घटनाक्रम की जांच कर रही है.

दो दिन पहले मनाया था जन्मदिन

मृतकों की पहचान स्वयं सागर (पंचवटी कॉलोनी, गाजियाबाद) कुश उपाध्याय (खुदुरा गांव, गाजीपुर) और समर्थ पुंडीर (सैटेलाइट कॉलोनी बरेली) के रूप में हुई है. कुश उपाध्याय ने दो दिन पहले 19 सितंबर को ही अपना जन्मदिन दोस्तों के साथ मनाया था. वह दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था. कुछ दिन पहले ही उसकी बुआ का भी देहांत हुआ था लेकिन वह परीक्षा के चलते घर नहीं जा सका था.

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: देश का पहला पेपरलेस हवाई अड्डा बनेगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, चेहरे देखकर मिलेगी एंट्री

First published on: Sep 22, 2025 02:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.