---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में 25 लाख की ड्रग्स पकड़ी, SSB का जवान शामिल, जानें क्या है पूरा मामला

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की नाॅलेज पार्क थाना पुलिस ने 25 लाख की ड्रग्स के साथ 4 आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से 600 ग्राम ड्रग्स मिली है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 8, 2025 18:03
नाॅलेज पार्क थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए 25 लाख की ड्रग्स के साथ आरोपी।

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की नाॅलेज पार्क थाना पुलिस ने 25 लाख की ड्रग्स के साथ 4 आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से 600 ग्राम ड्रग्स मिली है। चारों आरोपी की पहचान रोहित कुमार, नकुल, कृष्ण सिंह व लवकुश तेवतिया के रूप में हुई है। रोहित SSB (सशस्त्र सीमा बल) में जवान में है। वर्तमान में उसकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर बार्डर पर है। चारों आरोपी जारचा क्षेत्र के रहने वाले है।

बार्डर से लेकर आया था ड्रग्स

नाॅलेज पार्क कोतवाली प्रभारी सर्वेश चंद ने बताया कि रोहित एसएसबी में तैनात है। वर्तमान में उसकी पोस्टिंग बार्डर पर है। वह बार्डर से ही ड्रग्स लेकर आया था। वहां से ड्रग्स लेकर आने के बाद वह अन्य साथियों की मदद से उसको फुटकर में तस्करी करता था। तस्करी करने के लिए उसने नकुल, कृष्ण व लवकुश को रखा था।

---विज्ञापन---

गोपनीय विभाग कर रहा जांच

गोपनीय विभाग ने इस मामले में गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। यह पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि जवान रोहित के पास ड्रग्स कहां से आई। वह बार्डर पर दुश्मनों के संपर्क में तो नहीं था। उसके पास मिली ड्रग्स बार्डर सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर रही है। हालांकि इसकी पुष्टि करने के लिए गोपनीय जांच की जा रही है।

नशे पर प्रहार

गौतमबुद्धनगर जिले में लगातार नशे पर प्रहार किया जा रहा है। दो वर्ष पहले भी 200 करोड़ की ड्रग्स के साथ 10 विदेशी नागरिकों को धर दबोचा गया था। ड्रग्स के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में पति-पत्नी ने लगाई फांसी, पति की मौत

First published on: Jul 08, 2025 06:03 PM

संबंधित खबरें