Agra News: अगर आप आगरा में घर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो अब वह सपना और करीब आ गया है. आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने इनर रिंग रोड पर स्थित रायपुर और रहनकलां क्षेत्रों में ग्रेटर आगरा नाम से एक नई और अत्याधुनिक आवासीय योजना की घोषणा की है. इस योजना को हाल ही में हुई प्राधिकरण बोर्ड की 150वीं बैठक में मंजूरी दी गई, जिसकी अध्यक्षता मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने की.
10 टाउनशिप, 4,353 प्लॉट्स
ग्रेटर आगरा परियोजना के अंतर्गत कुल 10 टाउनशिप विकसित की जाएंगी. इन टाउनशिप में लगभग 4,353 आवासीय प्लॉट्स, ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट और व्यावसायिक परिसर विकसित किए जाएंगे. यह योजना स्मार्ट सिटी अवधारणा को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, जिसमें कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसमें मुख्य रूप से ग्रीन कॉरिडोर जिसमें साइकिल ट्रैक, पैदल पथ और ओपन जिम जैसी सुविधाएं होंगी. आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और अंडरग्राउंड यूटिलिटी डक्ट्स यहां होगा. विशेष पार्किंग की व्यवस्था यहां पर की जाएगी.
39 इलाकों में सर्किल रेट बढ़े
इस योजना के साथ ही प्राधिकरण बोर्ड ने वर्ष 2025-26 के लिए 39 प्रमुख क्षेत्रों में सर्किल रेट बढ़ाने का भी निर्णय लिया है. यह संकेत करता है कि आने वाले समय में इन क्षेत्रों में संपत्ति की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा के गांव बनेंगे स्मार्ट विलेज, ई-लाइब्रेरी होगी शुरू