---विज्ञापन---

ग्रेनो अथाॅरिटी ने लाॅन्च की रेजिडेंशियल प्लाॅट स्कीम, आज से रजिस्ट्रेशन, जानें नियम और शर्तें

ग्रेटर नोएडा अथाॅरिटी ने रेजिडेंशियल प्लाॅट स्कीम लाॅन्च की है। ग्रेनो की यह स्कीम जेवर एयरपोर्ट और डेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडोर के नजदीक में स्थित है। इस स्कीम के तहत प्लाॅट के रजिस्ट्रेशन आज दोपहर से शुरू हो जाएंगे। आइये जानते हैं स्कीम की नियम और शर्तें।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 3, 2025 13:50
Share :
Greno Launch Residential Plot Scheme
Greno Launch Residential Plot Scheme

Greno Launch Residential Plot Scheme: ग्रेटर नोएडा अथाॅरिटी की ओर रेजिडेंशियल प्लाॅट स्कीम का ऐलान किया गया है। जिसकी बिडिंग ई-ऑक्शन के जरिए की जाएगी। हालांकि अभी ई-ऑक्शन की डेट और टाइमिंग फाइनल नहीं हुई है। हालांकि रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहे हैं। ये सभी प्लाॅट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के काफी नजदीक हैं। आइये बताते हैं ग्रेनो अथाॅरिटी ने इन प्लाॅट को लेकर क्या जानकारी दी है?

इस स्कीम के तहत अथाॅरिटी 10 प्लाॅट बेचेगी। जिनकी साइज 51 मीटर से लेकर 200 स्क्वायर मीटर तक है। 7 प्लाॅट सेक्टर 2 में है। इन सभी का साइज 220 स्क्वायर मीटर है। सेक्टर 2 के 421 नंबर प्लाॅट की कीमत 1 करोड़ 14 लाख 29 हजार रुपये है, प्लाॅट नंबर 397 की रिजर्व कीमत करोड़ 20 लाख 560 रुपये है, 429,462,495 और 511 नंबर प्लाॅट की रिजर्व कीमत 1 करोड़ 14 लाख 29 हजार रुपये है, जबकि 507 नंबर प्लाॅट की रिजर्व कीमत 1 करोड़ 20 लाख 560 रुपये है। 171 नंबर प्लाॅट की रिजर्व कीमत 2 करोड़ 5 लाख 86 हजार रुपये है। बीटा-2 में स्थित 154 नंबर प्लाॅट की रिजर्व कीमत 26 लाख 75 हजार 945 रुपये है। डेल्टा-2 में स्थित प्लाॅट नंबर 48 की रिजर्व कीमत 1 करोड़ 3 लाख 90 हजार रुपये है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Maha Kumbh 2025: महाकुंभ का बिहार से अनोखा रिश्ता! जानें कनेक्शन और असुरों को कैसे देवताओं ने दिया था चकमा?

---विज्ञापन---

रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 25 जनवरी

सबसे खास बात यह है कि ये तमाम प्लाॅट जेवर एयरपोर्ट के नजदीक हैं। इसके अलावा ईस्टर्न और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडोर भी इन प्लाॅट के करीब बताए जा रहे हैं। अथाॅरिटी ने 10 प्लाॅट के लिए 3 जनवरी को दोपहर 12 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 25 जनवरी है, जो शाम 5 बजे तक रहेगी। प्रोसेसिंग फीस जमा कराने की तारीख 28 जनवरी शाम 5 बजे तय है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोग अपने डाॅक्यूमेंट्स 31 जनवरी को शाम 5 बजे तक समिट करा सकते हैं। ई-ऑक्शन की डेट और टाइमिंग तय नहीं है। इसके लिए अलग नोटिफिकेशन जारी होगा।

ये भी पढ़ेंः MahaKumbh 2025: 40 हजार रिचार्जेबल बल्बों से रोशन होगा मेला, बिजली पर 400 करोड़ खर्च करेगी UP सरकार

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 03, 2025 01:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें