अजीत सिंह, गोरखपुर
गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक सिरफिरे युवक ने दिनदहाड़े एक घर में घुसकर दो बहनों को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। यह घटना दोपहर करीब 1:35 बजे की बताई जा रही है। तीनों की हालत गंभीर है और उन्हें BRD मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है।
बहनों पर हमला कर खुद को मारी गोली
यह घटना कैंट इलाके के एक मोहल्ले की है। अमन यादव नाम का एक युवक वहां रहता है, जो कृषि विभाग में जूनियर असिस्टेंट की नौकरी करता है। अमन की दो बहनें हैं पूजा यादव, जिनकी उम्र 28 साल है और नैंसी यादव, जिनकी उम्र 20 साल है। उस समय दोनों बहनें घर पर ही थीं। इसी दौरान मनदीप यादव नाम का एक युवक, जो आजमगढ़ का रहने वाला है और रिश्ते में उनका दूर का मौसेरा भाई बताया जा रहा है, अचानक उनके घर में घुस आया। उसने पहले नैंसी को गोली मारी और फिर पूजा को गोली मार दी। पूजा को सीने और पेट में गोली लगी, जबकि नैंसी के पेट में गोली लगी। इसके बाद मनदीप ने खुद को भी गोली मार ली। उसने अपने पेट में गोली मारी।
---विज्ञापन---सिरफिरे ने दिनदहाड़े घर में घुसकर दो बहनों को गोली मारी
आत्महत्या की कोशिश करते हुए खुद को भी मारी गोली
तीनों की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज रेफर
कैंट थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात का मामला@gorakhpurpolice @diggorakhpur #CrimeNews #ShootingIncident #UPPolice… pic.twitter.com/XQ8Ajo0Vlh
— News1India (@News1IndiaTweet) May 2, 2025
प्रेम प्रसंग बना गोलीकांड की वजह
वारदात की सूचना मिलते ही कैंट पुलिस और SP सिटी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें BRD मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। जानकारी के अनुसार, पूजा यादव की कुछ दिन पहले दूसरी जगह मंगनी हो गई थी। इससे आरोपी मनदीप यादव नाराज और मानसिक रूप से तनाव में था। इसी के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
पुलिस जांच में जुटी
स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग स्तब्ध हैं कि किस तरह एक रिश्तेदार ने अपनों पर ही जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि घायल युवक के होश में आने पर उसका बयान लिया जाएगा ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके। इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जब किसी को प्यार में ना मिलती है या उसका प्यार ठुकरा दिया जाता है, तो कुछ लोग कैसे गुस्से में आकर बहुत खतरनाक काम कर बैठते हैं।