उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक मोस्ट वॉन्टेड बदमाश को ढेर कर दिया है। इस मुठभेड़ में SHO नरेंद्र राय को भी गोली लगी, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। मारे गए बदमाश पर 1 लाख का इनाम घोषित था। करीब एक महीने पहले ही बदमाश ने एक घर में चोरी के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। इसके बाद से पुलिस इसे पकड़ने के लिए तलाश कर रही थी। बदमाश की पहचान सोनू उर्फ भुर्रे पासी के तौर पर हुई है। इसके बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी।
उत्तर प्रदेश के जिला गोंडा में एनकाउंटर, 1 लाख का इनामी सोनू पासी उर्फ भूरे मारा गया। @IPSVineet @gondapolice @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/dj050MkaTN
---विज्ञापन---— Vishal Singh 🇮🇳 (@vishal_rajput01) May 20, 2025
मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली
ये मुठभेड़ बेगमगंज थाना क्षेत्र में हुई। गोंडा पुलिस के अनुसार, उन्हें मुखबिर से इनामी बदमाश सोनू उर्फ भुर्रे पासी के बारे में सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की। वहीं, पुलिस से बचकर भागने के लिए बदमाश ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई। इस मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी और वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, इस मुठभेड़ में SHO नरेंद्र राय को भी गोली लगी, लेकिन उनके बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से वह बाल-बाल बच गए। पुलिस को भुर्रे के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें: विदेश से लौटे पति के सामने खोली ससुर की करतूत, बेटे पर किया जानलेवा हमला
भुर्रे पर 48 से ज्यादा केस दर्ज
मालूम हो कि, बदमाश भुर्रे पासी के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती जैसे 48 से ज्यादा केस दर्ज थे। भुर्रे पासी ने 24 अप्रैल को उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के धन्नीपुरवा गांव में रहने वाले देवीदीन के घर पर अपने साथियों के साथ चोरी की थी। यहां भागते वक्त उसे देवीदीन के छोटे भाई शिवदीन ने देख लिया। शिवदीन ने उसका करीब 100 मीटर तक दौड़कर पीछा किया और भुर्रे को पकड़ लिया। इस दौरान भुर्रे ने अपनी कमर से तमंचा निकाला और शिवदीन के सीने में गोली मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद से ही भुर्रे फरार है।